पहले पोस्ट ऑफिस ने 7 देशो में पार्सल डिलीवर नहीं किया; अब 1.30 लाख का हर्जाना

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रीया, ब्रिटेन, जर्मनी, यूके, यूएस हेतू 13 पार्सल बुक करवाए थे
पहले पोस्ट ऑफिस ने 7 देशो में पार्सल डिलीवर नहीं किया; अब 1.30 लाख का हर्जाना

डेस्क न्यूज़ – जिला उपभोक्ता मंच ने एक साथ तेरह मामलों मेंं पोस्ट ऑफिस श्याम नगर पर पार्सल डिलीवर नहीं करने और ही उसे वापस लौटाए पर 1.30 लाख रुपए का हर्जाना लगाया है। मंच के अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद गोयल ने यह फैसला  विवेक विहार स्थित मैसर्स हीलिंग क्रिस्टस इण्डिया के परिवाद पर दिया है। परिवादी के अनुसार उसने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रीया, ब्रिटेन, जर्मनी, यूके, यूएस हेतू 13 पार्सल बुक करवाए जिनकी किमत 5 हजार 379 रुपए थी। लेकिन पोस्ट ऑफिस श्याम नगर द्वारा पार्सल एक साल बाद भी डिलीवर नही हुए और ना ही उसे वापस लौटाए।

पोस्ट ऑफिस ने शुल्क लेकर सामान डिलीवर नही करके सेवादोष किया गया है। पोस्ट ऑफिस ने जवाब में कहा कि पार्सल उसी दिन अग्रिम निष्पादन हेतू दिल्ली भेज दिए थे। उसके बाद विदेश डाकघर से पार्सल भेज दिए गये थे। और पार्सल डिलीवर नहीं होने वापस नहीं मिलने कि शिकायत परिवादी द्वारा 6 महिनें दर्ज नहीं करवाई।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com