पूर्व सांसद ने इंदौर में लॉकडाउन हटाने के लिए दिये ये सुझाव

शहर के बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट एवं राशन दुकान तथा बैंकों में उद्योगपतियों के ट्रांजैक्शन शीघ्र शुरू होंगे:कृष्ण मुरारी मोघे
 Image Credit - jansatta
Image Credit - jansatta
Updated on

न्यूज – गांव से लॉक डाउन हटने से जनता एवं प्रशासन उत्साहित है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी  मोघे ने जिला प्रशासन को कुछ सुझाव दिए हैं जिससे शहर सामान्य गतिविधियों की ओर अग्रसर हो सके।

Image Credit – UNN
Image Credit – UNN

बैंकों को टोल फ्री नंबर देकर प्रत्येक दिन 20 से 25 कस्टमर को बैंकिंग सुविधा प्रदान करना चाहिए उद्योग तो चालू हो गए हैं किंतु बिना बैंकिंग के बहुत परेशान हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री मुफ्त राशन योजना के अंतर्गत शहर की सभी राशन दुकान को खोला जाए जिससे असंगठित कुशल एवं अकुशल श्रमिक को राशन उपलब्ध हो सके इससे नगर निगम के ऊपर भी राशन बांटने  का बोझ कम होगा।।

शहर के बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को शीघ्र काम शुरू करने की अनुमति प्रदान की जाए जिससे श्रमिकों का पलायन रुकेगा।

इंदौर जिले के आसपास के किसानों  के पास प्याज अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध है गांव में उन्हें  4 से ₹5 में  प्याज बेचना पड़ रहा है जिससे उनकी लागत भी नहीं निकल रही है इंदौर शहर के बाहर अस्थाई तौर पर प्याज खरीदी केंद्र बनाए जाए किसानों को सस्ता प्याज नहीं बेचना पड़ेगा एवं इंदौर के व्यापारी  किसानों से उचित भाव मे प्याज खरीद कर देश के अन्य भागों में माल भेज कर उनकी डिमांड पूरी कर पाएंगे।

श्री मोघे ने कहा लॉक डाउन स्थाई हल नहीं है हमें कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा कोरोना केवल एक फ्लू है उससे बचना बहुत आसान है केवल नियमों का पालन करें।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com