Biparjoy Cyclone: दक्षिण-मध्य अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय गुरुवार शाम को गुजरात में जखाऊ पोर्ट से टकराया था। उसके बाद गुजरात के कई जिलों में तबाही मचा दी है। राज्य में भारी बारिश जारी है। बिजली के खंभे टूटने से 940 गांवों समेत कई इलाकों में बिजली गुल है। जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
तेज आंधी से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं। कई जगह सकड़ों पर पानी भर गया है। समुद्र से लगे निचले इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। राज्य में दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 22 लोग घायल हो गए हैं। बिपरजॉय अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है।
जानकारी के अनुसार बिपरजॉय गुरुवार शाम को 6:30 बजे जखाऊ पोर्ट से टकराया। कच्छ में रात 12 बजे लैंडफॉल हुआ। इस दौरान 115 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। उसके बाद से कई शहरों में लगातार भारी बारिश जारी है।
बारिश, आंधी से पेड़ और बिजली के खंभे टूटने से मांडवी समेत कई इलाकों में बिजली गुल है। बताया जा रहा है कि भावनगर में गड्ढे में फंसे अपने मवेशियों को बचाने के दौरान पिता-पुत्र की डूबने से मौत हो गई है।
गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे के अनुसार बिपरजॉय की वजह से करीब 22 लोग घायल हो गए हैं, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि 23 पशुओं की जान चली गई है। 524 पेड़ गिर गए हैं। कुछ जगहों पर बिजली के खंभे भी गिरे हैं। 940 गांवों की बिजली गुल हो गई है।
कच्छ जिला कलेक्टर अमित अरोरा ने बताया कि जिले में 200 खंभे और 250 पेड़ उखड़ गए। 5 तहसीलों के 940 गांवों में बिजली गुल है। काफी तेज आंधी और बारिश हो रही है, लेकिन हालात नियंत्रण में है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की और तूफान से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली है।
केंद्र और राज्य सरकार ने सावधानी बरतते हुए तटीय इलाकों से एक लाख से अधिक लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया। पोर्ट बंद कर दिए गए। चक्रवात की वजह से उड़ानें एवं ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। पश्चिम रेलवे ने लगभग 99 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जबकि 39 ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट की गई हैं।
चक्रवात बिपरजॉय का असर अभी कम नहीं हुआ है। गुजरात में 16-17 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 16 जून को सौराष्ट्र, कच्छ, नॉर्थ गुजरात और दक्षिण राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है।
वहीं, 17 जून को दक्षिणपूर्व राजस्थान और उससे लगे हुए उत्तरी गुजरात में भारी से बेहद भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान 90-100 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। राजकोट, पोरबंदर, कच्छ, द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी में तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान समुद्र में भी ऊंची लहरें उठने की संभावना है।
फिलहाल हालात को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट है। गुजरात में एनडीआरएफ की 17 टीमें और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं। नौसेना के 4 जहाज भी स्टैंडबाय में रखे गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात बिपरजॉय का असर गुजरात, महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान में पड़ेगा।