गुजरात में 1000 करोड़ की ड्रग्स बरामद, एटीएस ने मारा छापा, मुम्बई, गोवा तक थी सप्लाई

गुजरात के वडोदरा में ड्रग्स बनाने वाली कंपनी का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यूं तो आए दिन समुद्री रास्ते से ड्रग्स की सप्लाई के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन अब वडोदरा में एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री के खुलासे प्रशासन में हलचल मच गई है।
गुजरात में 1000 करोड़ की ड्रग्स बरामद, एटीएस ने मारा छापा, मुम्बई, गोवा तक थी सप्लाई

गुजरात के वडोदरा में ड्रग्स बनाने वाली कंपनी का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यूं तो आए दिन समुद्री रास्ते से ड्रग्स की सप्लाई के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन अब वडोदरा में एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री के खुलासे प्रशासन में हलचल मच गई है।

वडोदरा एटीएस ने मोक्षी गांव में बनी इस फैक्ट्री से 200 किलोग्राम एमडी ड्रग बरामद किया है जिसकी कीमत 1000 करोड़ रूपए बताई जा रही है।

एटीएस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

वडोदरा एटीएस के डीआईजी दीपेन भद्रन के अनुसार टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वडोदरा जिले की सावली तहसील के पास बड़ी मात्रा में ड्रग्स है। इसके चलते एटीएस की कई टीमें जांच में जुटी थी।

टीम ने प्लान कर सोमवार को मोक्षी गांव की इस फैक्ट्री में छापा मारा और भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स जब्त की। बता दें कि केमिकल बनाने की आड़ में एमडी ड्रग्स तैयार की जा रही थी। फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

जांच होने के बाद पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।

ड्रग्स की सप्लाई मुंबई और गोवा तक

शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्रग्स की सप्लाई गोवा और मुंबई की जा रही थी। एटीएस को शक है कि देश के अन्य इलाकों में भी यहां से ड्रग्स की सप्लाई हुई है।

फिलहाल एटीएस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि ड्रग्स की सप्लाई कहां-कहां हुई? फिलहाल इसकी भी जांच जारी है कि पूरे रैकेट में अहम रोल किन-किन लोगों के हैं ये पता चलना भी अभी बाकी है।

6 महीने पहले तैयार हुई थी जब्त की गई ड्रग्स

बता दें कि जब्त की गई यह ड्रग्स करीब 6 महीने पहले तैयार की गई थी। इसलिए इसकी भी पूरी संभावना है कि एक बार में ही काफी मात्रा में ड्रग्स तैयार की गई थी, जिनकी सप्लाई देश के विभिन्न इलाकों में हो चुकी हो।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com