गुरुग्राम काफी वक्त से दो समुदायों की बीच खुले स्थानों पर नमाज को लेकर आपसी मतभेद का अखाड़ा बना हुआ है। आये दिन दोनों समुदायों के बीच टकराव की स्थिति बनती रहती है। गनीमत रहती है की पुलिस की मौजूदगी से अभी तक कोई भी हिंसक घटना नहीं हुई और मामला बहस ,विरोध की नारों और धरना प्रदर्शन तक ही सीमित रहता है। अब हाल ही में इस पूरे मामले पर हरियाणा की सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है।
कुछ मीडिया समूहों की अनुसार सेकंड कोरोना वेव के वक्त प्रशासन ने कुछ सरकारी जगहों पर जुमे की नमाज की इजाजत दी थी। काफी वक्त बीत जाने पर भी इन 37 जगहों पर हर शुक्रवार सामूहिक नमाज जारी रही। पिछले कुछ महीनो से दूसरे समुदाय की ओर से इस पर आपत्ति शुरू हुई और सरकारी जगहों पर नमाज को बंद करने के लिए विरोध प्रदर्शन किये जाने लगे। कुल ऐसी 37 जगहों पर नमाज होती थी जहाँ विरोध प्रदर्शन किये गए। इस पूरे विवाद में अभी तक कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं। इस पर राजनीतिक बयान बाजी होती रही है।
इस पूरे विवाद पर लम्बे वक्त की बाद सीएम के बयान मीडिया में आया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से ईएसएस पूरे विवाद पर बात करते हुए कहा ,
“कोई अपनी जगह पर नमाज पढ़ता है, पूजा करता है, पाठ करता है, तो उसमें हमें कोई दिक्कत नहीं है. मंदिर, मस्जिद, धार्मिक स्थल इसलिए ही बने होते हैं ताकि लोग वहां जाकर पूजा पाठ करें. खुले में ऐसा कार्यक्रम नहीं होना चाहिए. नमाज पढ़ने की प्रथा खुले में हुई है. यह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”