अपने ही परिवार को अमानतुल्लाह खान की जीत का जश्न मनाना पड़ा भारी

मेरठ पुलिस ने की परिवार की पिटाई, 13 लोगो पर एफआईआर दर्ज
अपने ही परिवार को अमानतुल्लाह खान की जीत का जश्न मनाना पड़ा भारी
Updated on

न्यूज –  दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की। इसी के साथ अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं अब उनके ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान के परिवार से एक बड़ी खबर सामने आई है। उनके परिजनों को अमानतुल्लाह के जीत का जश्न मनाना भारी पड़ गया। मेरठ पुलिस ने उनकी पिटाई की है। वे 13 लोगों पर एफ़आईआर भी दर्ज की गयी है ।

वहीं उत्तरप्रदेश पुलिस ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। पुलिस ने कहा है कि बिना अनुमति के जुलूस निकाला जा रहा था। उनको समझाया गया कि ऐसा कोई काम न करें, जिससे माहौल खराब हो। इसके बाद उनको रोका गया। यूपी पुलिस का कहना है, 'बिना इजाजत जुलूस निकालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और मारपीट का आरोप गलत है।'

दरअसल मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के आगवानपुर गांव में आप विधायक अमानतुल्लाह के परिजनों और रिश्तेदारों उनकी जीत पर जश्न मना रहे थे और मिठाई बांट रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तभी पुलिस वहां पहुंची और मारपीट की। पुलिस ने महिलाओं से भी अभद्रता की।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com