दिल्ली हिंसा में अगर AAP पार्टी का कोई निकले तो उसे दोगुना सजा दी जाए – सीएम अरविंद केजरीवाल

हाल ही में दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो दोषी साबित होता है तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
दिल्ली हिंसा में अगर AAP पार्टी का कोई निकले तो उसे दोगुना सजा दी जाए – सीएम अरविंद केजरीवाल
Updated on

न्यूज़- हाल ही में दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो दोषी साबित होता है तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अगर कोई आम आदमी पार्टी का सदस्य दिल्ली हिंसा में शामिल होता है तो उसे दुगनी सजा दी जानी चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई राजनीति नहीं होगी।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के बाद दिल्ली में भड़की हिंसा और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी (आप) के निगम पार्षद ताहिर हुसैन और उनके समर्थकों पर लग रहा है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि मेरे पास पुलिस नहीं है। इस तरह के दंगे होते हैं तो उसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। चाहे बीजेपी, कांग्रेस या आप का नेता ही क्यों ना हो। चाहे मंत्रिमंडल में क्यों ना हो, सजा मिलनी चाहिए। उठाकर जेल में डालों चाहे हमारे वाले हों या उनके वाले हों। देश के साथ राजनीति करना बंद करो।

साथ ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बीते दिनों हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, नाबालिग की मौत पर पांच लाख रुपये और पूरा मकान और पूरी दुकान जलने पर पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।'

केजरीवाल ने कहा कि एक लाख रुपये तुरंत और नौ लाख रुपये जांच के बाद दिए जाएंगे। अपाहिज होने पर पांच लाख, गंभीर चोट पर दो लाख, मामूली चोट पर बीस हजार रुपये, जानवरों की मौत पर पांच हजार का मुआवजा दिया जाएगा। रिक्शा जलने या खराब होने पर 25 हजार, यदि घर को नुकसान पहुंचा है तो ढाई लाख का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन और अधिकारियों के अलावा ऐप पर क्लेम दाखिल कर सकते हैं। इसके अलावा आईडी कांड और आधार कार्ड जलने पर कैंप लगाए जाएंगे। मोहल्ले के स्तर पर पीस कमेटी का गठन होगा।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com