इंदौर कार्यपालन मजिट्रेट का ड्राइवर जब्ती के नाम पर लूट रहा है सब्जियां

कुछ स्थानों पर कलेक्टर के आदेश की खुल्लेआम धज्जियां भी उड़ाई जा रही है
इंदौर कार्यपालन मजिट्रेट का ड्राइवर जब्ती के नाम पर लूट रहा है सब्जियां
Updated on

न्यूज – नगर निगम और पुलिस के बाद अब कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के नाम पर भी ग़रीबो की सब्जियां लूटी जा रही है। दरअसल निगम सीमा में तय ठेकेदार के अलावा सब्जी बेचने वालो की पुलिस और निगम धरपकड़ कर रहे है। इसे कहने को अवैध सब्जी करोबार भी कहा जा रहा है।

वही कुछ स्थानों पर कलेक्टर के आदेश की खुल्लेआम धज्जियां भी उड़ाई जा रही है। निगम सीमा में छोटी-छोटी दुकान से सब्जी बेचने वाले किसानो की सब्जी लूटी जा रही है। पिछले चार दिन से एक कार जिसका नंबर mp09cz3044 है। कार का ड्राइवर केट रोड से रोज गरीबों की सब्जियों लूटकर ले जाता है। जिसकी गाड़ी पर कार्यपालीक मजिस्ट्रेट का स्टिकर लगा है।

पूछने पर ड्राइवर ने कहा कि अवैध रूप से सब्जियां बेच रहे लोगों की सब्जी जब्त करने आए हैं। अब यह समझना मुश्किल के की इंदौर के अफसर इतने मक्कार तो नहीं है, कि ड्राइवर को सब्जियां जब्त करने भेज दे। ये कैसी जब्ती जिसका न पंचनामा है ना दण्ड बस लूट लो और घर ले जाओ।

वीडियो चलने के बाद मामले में अफ़सर भी चुप्पी साधे बैठे है। जहाँ इससे कलेक्टर के आदेश का खुला उल्लंघन हो रहा है जिसमे उन्होंने आउटर इंदौर को राहत दी है वही अफसर का ड्राइवर बताकर लूट की जा रही है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com