Jaipur: डिप्टी कमिश्नर ने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों के थाने का निरीक्षण

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) डॉ राजीव पंचार ने कर्फ्यू-ग्ग्रस्त थाना-इलाकों में किया ओचिक निरीक्षण
Jaipur: डिप्टी कमिश्नर ने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों के थाने का निरीक्षण
Updated on

न्यूज –  गुरूवार को पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) डॉ राजीव पचार इलाके के सभी थाने क्षेत्रो में जाकर कानून व्यवस्था का ओचिक निरीक्षण किया,

Image Credit – yugadhar.in
Image Credit – yugadhar.in

पुलिस उपायुक्त ने जयसिंहपुरा ख़ोर के कर्फ्यू-ग्रस्त इलाक़े सब्जी मंडी चेकिंग पॉइंट पर रुककर आसपास के इलाकों की जानकारी ली।

पुलिस उपायुक्त श्री राजीव पंचार के ओचिंक निरीक्षण के दौरान थाना ब्रह्मपुरी के अंतर्गत जयसिंहपूरा खोर चौकी प्रभारी मोहर सिंह कृष्णिया अपनी ड्यूटी पर मय जाप्ता तैनात मिले।

ख़ोर चौकी प्रभारी ने इलाके की क़ानून व्यववस्था की जानकारी से अवगत करवाया  पुलिस उपायुक्त  श्री पंचार ने चौकी प्रभारी मोहर सिंह कृष्णिया व अन्य स्टॉफ के स्वास्थ्य की जानकारी ली,, श्री पंचार चौकी प्रभारी के कार्यो से सन्तुष्ट नजर आए।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी नॉर्थ) श्री पचार ने बताया, लॉकडाउन-3 चल रहा है ,कई इलाकों में कर्फ्यू भी लग रहा है, आनावस्यक लोग घरों से बाहर ना निकले।अपने-अपने घरों में रहे, पुलिस सभी गतिविधियों पर नजर बनाए है ,नियमो के उलघ्नन पर कार्यवाही की जाएगी, बार-बार हाथों को धोते रहें, सोसल डिस्टनसिंग पालना करें, जागरूकता जरुरी है, वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है

जल्द कोरोना हारेगा, देश जीतेगा…  जयपुर सतर्क है… !!

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com