जयपुर पुलिस ने बिना नम्बरी गाड़ी से भारी मात्रा में तम्बाकू उत्पाद किये बरामद

रेनवाल पुलिस ने बिना नम्बरी गाड़ी से भारी मात्रा में तम्बाकू उत्पाद किये बरामद, फरार आरोपी की पहचान कर तलाश जारी
जयपुर पुलिस ने बिना नम्बरी गाड़ी से भारी मात्रा में तम्बाकू उत्पाद किये बरामद

न्यूज – जयपुर ग्रामीण जिले की थाना रेनवाल पुलिस ने लॉक डाउन में तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबन्ध होने के बावजूद इसका बेचान करने निकले एक व्यक्ति की कार से भारी मात्रा में गुटखा, जर्दा व तम्बाकू बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान आरोपी भागने में सफल हो गया, जिसकी पहचान की जा चुकी है।

जयपुर ग्रामीण एसपी श्री शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि थाना रेनवाल पुलिस द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर मलिकपुर पचार रोड पर कार्रवाई करते हुए बिना नम्बरी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में रखे दिलबाग के 306 पैकिटो में कुल 9180 पाऊच व तानसेन के 18 पैकिटो में कुल 900 पाऊच बरामद किये।

एसपी श्री शर्मा ने बताया कि अति. पुलिस अधीक्षक, दूदू लक्ष्मण दास स्वामी व वृत्ताधिकारी सांभरलेक राजेन्द्र सिंह रावत के सुपरविजन तथा थानाधिकारी अनिल सिंह व थाना रेनवाल पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान फरार आरोपी की पहचान बीट कानि. प्रकाश चन्द ने किशनगढ रेनवाल निवासी गणपत पुत्र जगदीश कुमावत कर ली है। फरार आरोपी के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 भादस, महामारी अधिनियम, आपदा प्रबन्धन अधिनियम व धुम्रपान निषेध एवं अधुमपायी व्यक्तियों के स्वास्थ्य संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com