
न्यूज – राजधानी जयपुर में "रेरा इंडिया एजुकेशनल एंड रिसोर्सेज फेडरेशन" के तहत रियल एस्टेट के रजिस्टर्ड एवं नॉन रजिस्टर्ड एजेंट्स व बिल्डर्स का वन टू वन कॉन्क्लेव जे एल एन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होने जा रहा है। इस ओपन हाउस कॉन्क्लेव में देश भर से रियल एस्टेट इंडस्ट्री के स्पीकर्स, रजिस्ट्रार, मेम्बर्स व डेलीगेट्स शिरकत करेंगे।
शहर में आयोजित होने जा रहे रेरा फेडरेशन का हिंदुस्तान में यह ऐसा पहला इवेंट होगा जहाँ से एजेंट्स को AAA केटेगरी के अवार्ड देने की शुरुआत होने जा रही है। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर चेयरमैन रेरा राजस्थान निहाल चंद गोयल उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिल्डर्स-एजेंट्स-ग्राहक के संबंधों को मजबूत करना तथा इन सभी के बीच में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव व जानकारी प्रदान करना है।
कार्यक्रम के दौरान रजिस्टर्ड एजेंट्स को अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा। इस कॉन्क्लेव में रजिस्ट्रेशन के लिए इस नंबर 8905897271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।