
J&K: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर पहली बार भारतीय वायुसेना (IAF) का एयर शो हुआ। जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के 76 साल पूरे होने पर आयोजन किया गया। जम्मू वायु सेना स्टेशन की डायमंड जुबली में पहली बार इस तरह के शो का आयोजन किया गया।
सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने इस एयर शो में हॉक MK 132 विमान से देश की ताकत दिखाई। इसके अलावा, इसमें MI-17 हेलिकॉप्टर के डिस्पले के साथ एयर वॉरियर ड्रिल टीम, आकाशगंगा डेयरडेविल स्काई डाइविंग टीम ने भी आसमान में करतब दिखाए।
शो में एयर वॉरियर सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा का भी प्रदर्शन होना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण इसका आयोजन नहीं हो सका। इस शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहाँ पहुंचे। ज्यादा जानकारी के लिये देखें वीडियो.....