चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान दर्ज किया गया। pic.twitter.com/LmjTxPbTMo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से PDP उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, "मुझे खुशी है कि लोग बाहर निकल कर मतदान कर रहे हैं। मैं खुद पोलिंग बूथों में घूम रही हूं। नौजवान, लड़कियां, बुजुर्ग सभी निकल कर मतदान कर रहे हैं... यहां पर लोगों को परेशानी होती है,… pic.twitter.com/9iXXU2ttWu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH पुंछ, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले चरण के चुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "यह सरहद का इलाका है और यहां हमेशा से कांग्रेस पार्टी मज़बूत रही है, हमारे गठबंधन के उम्मीदवार हैं... मुझे लगता है कि यहां INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी, भाजपा खुद भी चुनाव लड़… pic.twitter.com/DhRKFTeW8U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH मछेड़ी जम्मू: जम्मू कश्मीर में हो रहे मतदान पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "... भारी संख्या में मतदान हो रहे हैं... प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की विशेष पक्षदारी की है... मोदी जी द्वारा लोकतंत्र का एहसास जम्मू-कश्मीर में कराया गया है, एख वक्त था जब… pic.twitter.com/dIw9pzP7Iy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH बनी, जम्मू-कश्मीर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। विकास और शांति का मार्ग प्रशस्त हुआ है...धारा 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में जो विकास की लहर आई है, उसका सीधा लाभ… pic.twitter.com/rPYZeZY8oc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#JammuKashmirAssemblyElections2024 चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 41.17% मतदान हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
अनंतनाग-37.90%
डोडा-50.81%
किश्तवाड़-56.86%
कुलगाम-39.91%
पुलवामा-29.84%
रामबन-49.68%
शोपियां-38.72% pic.twitter.com/j3fNkNMG1L
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "...यह प्रधानमंत्री मोदी की विकास व विश्वास के विजन की जीत है...जहां उन्होंने विकास किया है वहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर की जनता का विश्वास जीता है...भारी पोलिंग यह बताती है… pic.twitter.com/CiFAXXUxJ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH रामबन, जम्मू-कश्मीर: रामबन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राकेश ठाकुर ने कहा, "मैंने मतदान किया है...धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सिर्फ विकास के काम हो रहे हैं और चुनाव में उन्हीं विकास के कार्यों को लेकर हम लोगों के बीच में गए...जम्मू-कश्मीर में भाजपा की… pic.twitter.com/PxIsywDxn3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH बनिहाल, रामबन: बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद शाहीन ने मतदान केंद्र संख्या 49 पर अपना वोट डाला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
उन्होंने कहा, "माहौल बहुत सकारात्मक है। जनता नेशनल कॉन्फ्रेंस को सत्ता में देखना चाहती है। लोगों में खुशी है। उम्मीद है कि हम… pic.twitter.com/GLxzjglETR
#WATCH किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर: पद्दर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा ने कहा, "मैं मतदाताओं को मबारकबाद देना चाहता हूं। आज जिस प्रकार से लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं...यह स्पष्ट संकेत है कि लोकतंत्र पर लोगों का बहुत विश्वास है..." pic.twitter.com/oFz5BT3KRm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH शंगस (अनंतनाग): शंगस निर्वाचन क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार रियाज़ अहमद खान ने कहा, "लोगों में उत्साह है। वोट डालने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोगों को समझ आ गया है कि ये वोट बहुत जरूरी है। आज का वोट खामोश इंकलाब के लिए है। मैं सभी से अपील… pic.twitter.com/2HUadjWub2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#JammuKashmirAssemblyElections2024 चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 26.72% मतदान हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
अनंतनाग-25.55%
डोडा- 32.30%
किश्तवाड़-32.69%
कुलगाम-25.95%
पुलवामा-20.37%
रामबन-31.25%
शोपियां-25.96% pic.twitter.com/D4oxvpJ2Mz
#WATCH जम्मू-कश्मीर: शोपियां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जावेद अहमद कादरी ने कहा, "आज यहां पर हालात ठीक हैं और हम इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देते हैं... भाजपा ने यहां के हालात ठीक किए हैं...लोग बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं...लोग आज प्रधानमंत्री मोदी से खुश हैं..." pic.twitter.com/YkpEoYdgAU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम चाहते हैं कि लोग चुनाव में हिस्सा लें...हर इलाके में नेशनल कॉन्फ्रेंस को भारी संख्या में वोट पड़ रहे हैं और हम कामयाबी की उम्मीद लगाए बैठे हैं...इस चुनाव में बहुत मुद्दे हैं...लोग घरों से… pic.twitter.com/sIIfsIq9c4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर: उपायुक्त एवं DM राजेश कुमार शवन ने कहा, "विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है...लोग निडर होकर आएं और अपना मत डालें...कंट्रोल रूम से सब चीजों पर निगरानी की जा रही है..." pic.twitter.com/ur6orQT17s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH जम्मू-कश्मीर: डोडा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब ने कहा, "माहौल अच्छा है...मतदान अच्छे तरीके से हो रहा है...नेशनल कॉन्फ्रेंस कामयाब होगी...मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें..." https://t.co/ZOW6VVuXMS pic.twitter.com/jT6zvLf3Hj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH डोडा, जम्मू-कश्मीर: डोडा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब ने वोट डाला। pic.twitter.com/umKkddE93m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH पुलवामा, जम्मू-कश्मीर: जिला निर्वाचन अधिकारी बशारत कयूम ने कहा, "पुलवामा की चारों विधानसभा क्षेत्र में सुचारू रूप से मतदान चल रहा है...लोगों में काफी उत्साह है...हर पोलिंग स्टेशन पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है..." pic.twitter.com/YS85myh6aF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH कुलगाम, जम्मू-कश्मीर: उपायुक्त अतहर आमिर ने कहा, "सभी जगहों पर अच्छे से मतदान हो रहा है...हम देख रहे हैं कि सुबह से ही काफी जगहों पर लंबी लाइनें लगी हैं और लोग मतदान कर रहे हैं...हम यहां से हर पोलिंग स्टेशन पर निगरानी रख रहे हैं..." https://t.co/5QJx3NxjVJ pic.twitter.com/FgK49okyo3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH जम्मू-कश्मीर: जिला प्रशासन कुलगाम ने जिले में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। pic.twitter.com/8USN7S7b7y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH डोडा, जम्मू-कश्मीर: जिला निर्वाचन अधिकारी हरविंदर सिंह ने कहा, "मतदान शुरु हो गया है। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है...हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कर रहे हैं। मैं लोगों से अपील करूंगा कि वो अपने मत का उपयोग जरूर करें..." pic.twitter.com/LpAlp3gXhS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी...जम्मू-कश्मीर की जनता अमन-चैन चाहती है और यहां के विकास की रणनीति को अपनाएगी...भाजपा की जीत निश्चित है..." pic.twitter.com/rZEWfgPNwH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH दिल्ली: जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। प्रधानमंत्री मोदी तीन परिवारों को दोष दे रहे हैं जबकि वहां पर इतिहास बनाने वाले यही लोग हैं। प्रधानमंत्री खुद बौखला कर बोल रहे हैं। ऐसा लगता है… pic.twitter.com/WvNY4wuRz1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH जम्मू-कश्मीर: कुलगाम सीट से CPI(M) उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कहा, "मेरी तरफ से मतदाताओं से अपील है कि वोट करें, अमन कायम रखें...ये चुनाव अभूतपूर्व परिस्थितियों में हो रहे हैं। 6 साल से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा बंद है...हम अमन और गरिमापूर्ण जीवन चाहते हैं।" pic.twitter.com/1V0OckSl68
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा, "किश्तवाड़ की जनता ने मुझे प्यार और आशार्वाद दिया...वो अपनी बेटी को सेवा का अवसर दें...हम सब भाजपा की सोच सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, के साथ आगे बढ़ेंगे..." https://t.co/5AECPIWBNR pic.twitter.com/zDDAEf3P47
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डालने से पहले पूजा की। pic.twitter.com/TK52e1cNcP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। किश्तवाड़ से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने कहा, "10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका मिला है। लोगों में खुशी है। ये कतारें महंगाई, बेरोजगारी, अफसरशाही, तानाशाही के… pic.twitter.com/6slG6pobcC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH बनिहाल, जम्मू-कश्मीर: बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सलीम भट ने कहा, "बहुत खुशी हो रही है। इस बार विकास को वोट करना है...मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर निकलें और मतदान करें ताकि यहां विकास हो..." pic.twitter.com/3AJCNDjEUv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है। वीडियो कुलगाम के एक मतदान केंद्र का है जहां लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/31IA2EPAuh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर X पर पोस्ट करते हुए लिखा: "आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहाँ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में… pic.twitter.com/24MwPwDkG3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
#WATCH जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है। वीडियो पुलवामा के एक मतदान केंद्र का है जहां लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/waijMaJiq8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
The people of Jammu and Kashmir are eager to safeguard their rights and embark on a new era of true development and full statehood. As the first phase of voting in 24 Assembly constituencies commences, we urge everyone to exercise their democratic right and vote in large numbers.…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 18, 2024
As the first phase of the Jammu and Kashmir Assembly elections begins, I urge all those in constituencies going to the polls today to vote in large numbers and strengthen the festival of democracy. I particularly call upon young and first-time voters to exercise their franchise.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2024
आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए मतदान कर रहे समस्त मतदाताओं विशेषकर युवाओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 18, 2024
आपका प्रत्येक वोट सुरक्षित, शांत और प्रगति के पथ पर उन्मुख जम्मू-कश्मीर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
विगत वर्षों में प्रदेश ने…