Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर से आये दिन आतंकी हमलो के मामले सामने आते है। ऐसे में वहां के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर हमले की खबरे सामने आ रही है। इस हमले में पांच IAF कर्मी घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था।
Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर से आये दिन आतंकी हमलो के मामले सामने आते है। ऐसे में वहां के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर हमले की खबरे सामने आ रही है।

इस हमले में पांच IAF कर्मी घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। वहां इलाज के दौरान 1 जवान शहीद हो गया और बाकियो की हालत स्थिर है।

घायल जवानों को किया गया एयरलिफ्ट

अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की थी। यह हमला सुरनकोट के सनाई गांव में किया गया था। फिलहाल पुलिस और भारतीय सेना की कई टुकड़ियां वहां मौजूद है और इलाके की तलाशी शुरू कर दी गयी है। घटनास्थल पर इंडियन एयरफोर्स के गरुड़ स्पेशल फोर्स को भी तैनात किया गया है।

घायल जवानों को किया गया एयरलिफ्ट

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक हमले में 5 जवान घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया। बता दें कि एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर हुए आतंकी हमले की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसमें एयरफोर्स की गाड़ी पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।

21 दिसंबर के हमले से जोड़ा जा रहा

बता दें कि जब यह हमला हुआ तब एयरफोर्स के वाहनों का काफिला सुरनकोट इलाके में पास के सनाई टॉप की ओर जा रहा था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस हमले में वहीं आतंकवादी समूह शामिल था जिसने पिछले साल 21 दिसंबर को बुफलियाज से सटे सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार सैनिक मारे गए थे और अन्य सैनिक घायल हुए थे।।

मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने किया शोक व्यक्त

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के वाहन पर हुए कायराना आतंकी हमले से बहुत दुख पहुंचा है। हम इस नृशंस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ़ पूरे देश के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर योद्धा के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं है। आशा है कि घायल जवान जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। वही इस हमले को लेकर राहुल गांधी ने भी X पर संवेदना जताई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com