Condoms, गर्भ निरोधक गोलियां और...; बाप रे बाप बच्चों के स्कूल बैगों में ये सब!

Bangalore News: बेंगलुरु के कई स्कूलों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं कि वहां स्टूडेंट अपने स्कूली बैग में मोबाइल फोन छिपाकर क्लास में आ रहे हैं। इसके बाद जब कई स्कूलों में बच्चों के बैग जांचे गए तो तलाशने वालों के होश फाख्ता हो गए। यहां हम आपको बताते हैं बस्तों से क्या कुछ बरामद हुआ...
Condoms, गर्भ निरोधक गोलियां और...; बाप रे बाप बच्चों के स्कूल बैगों में ये सब!

Bangalore School News: बेंगलुरु के स्कूलों में कक्षा 8, 9 और 10 के बच्चों के स्कूल बैग की तलाशी ली गई तो चेकिंग में जो सामग्री मिली उसे देखकर सबके होश उड़े हुए हैं। इन बच्चों के स्कूली बैग में स्कूल प्रशासन को सिगरेट, लाइटर, वाइटनर, कैश बरामद हुआ है। बरामद सामान में कुछ चीजें तो ऐसी भी हैं, जिनका पता चलने पर अभिभावकों की नींद उड़ गई है। इन बच्चों के बैग में कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां भी मिली हैं। इतना ही नहीं, इन बच्चों के पीने के पानी की बोतलों में शराब भरी हुई मिली है। शराब पानी के साथ बोतलों में भरी हुई पाई गई है।

जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के कई स्कूलों में ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि वहां स्टूडेंट अपने स्कूली बैग में मोबाइल फोन छिपाकर क्लास में ला रहे हैं। इसी के चलते कई स्कूलों में बच्चों के बैग की तलाशी का अभियान चलाया गया था। जब क्लास 8, 9 और 10 के बच्चों के स्कूल बैग की तलाशी ली गई तो इसमें मोबाइल फोन तो मिला ही, लेकिन कंडोम जैसी चीजें मिलने से सबके होश उड़ गए। कर्नाटक में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों से संबद्ध प्रबंधन (KAMS) ने स्कूलों से छात्रों के बैग की जांच शुरू करने को कहा था। जिसका परिणाम अप्रत्याशित देखने को मिला।

बच्चों के व्यवहार में भी बदलाव

बच्चों के स्कूली बैग में मोबाइल फोन मिलने वाली शिकायतों को लेकर एसोसिएटेड मैनेजमेंट्स ऑफ प्राइमरी एंड सेकंडरी स्कूल्स इन कर्नाटक ने भी स्कूलों से तलाशी अभियान चलाने को कहा था। जब अभियान के तहत स्कूली बैग में चौंकाने वाली चीजें मिली तो स्कूलों ने स्पेशल पैरेंट्स टीचर मीटिंग भी आयोजित की। इस दौरान अभिभावक भी ये जानकर चौंक गए। एक स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा है कि अभिभावकों ने जानकारी दी है कि उनके बच्चों के व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिल रहा है।

काउंसिलिंग की सलाह दी गई

स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से बच्चों की काउंसिलिंग कराने को कहा है। इसके लिए बच्चों को 10 दिनों तक की छुट्टी की मंजूरी भी दी गई है। एक स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया है कि क्लास 10 की एक छात्रा के बैग में कंडोम मिला था। जब उससे इसके बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वह प्राइवेट ट्यूशन में पढ़ने जाती है। वहां ही उसके साथ साथियों ने उसके बैग में कंडोम रख दिया होगा।

वहीं एसोसिएटेड मैनेजमेंट्स ऑफ प्राइमरी एंड सेकंडरी स्कूल्स इन कर्नाटक के महासचिव डी शशि कुमार ने कहा है कि 80 फीसदी स्कूलों में इस तरह के तलाशी अभियान चलाए गए हैं। इसमें एक बच्चे के बैग में गर्भ निरोधक गोलियां यानी आईपिल भी मिली है। इसके साथ ही पीने के पानी की बोतल में शराब भी पाई गई है।

निलंबन के बजाय परामर्श की सलाह

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक- इस पूरे मामले को लेकर स्कूलों ने विचार करते हुए फैसला लिया कि छात्रों के निलंबन से इस समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता है। जिसको लेकर स्कूलों ने अभिभावकों के साथ साझा बैठक की। नगरभावी स्थित एक स्कूल के प्रिंसिपल ने के मुताबिक ' जब बच्चों के व्यवहार में इस तरह का परिवर्तन देखने को मिला तो माता-पिता और हम सब समान रूप से हैरान थे। छात्रों में इस तरह की स्थिति पाए जाने पर स्कूलों ने इसे संभालने की सोंची। जिसके लिए स्कूलों ने अभिभावकों को नोटिस जारी किया। लेकिन यह नोटिस पहले की तरह होने की बजाय बिल्कुल अलग था। इसमें छात्रों को निलंबित करने के बजाय परामर्श की सिफारिश की गई।

Condoms, गर्भ निरोधक गोलियां और...; बाप रे बाप बच्चों के स्कूल बैगों में ये सब!
BIHAR: शर्मनाक! छात्रा से दुष्कर्म होता देख हेडमास्टर बना शैतान, बचाने की बजाए खुद भी लूटी अस्मत

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com