हिजाब पर हंगामा : छात्रों के जय श्रीराम के जवाब में हिजाब पर लड़कियों का आल्लाह हू अकबर! जज बाेले हमारे लिए संविधान ही गीता

(Karnataka hijab row updates) जस्टिस कृष्णा दीक्षित ने कहा कि हम कारण और कानून के मुताबिक चलेंगे। किसी के जुनून या भावनाओं से नहीं। संविधान जो कहेगा हम वही करेंगे। संविधान हमारे लिए भगवद गीता है। इस मामले को सूचीबद्ध किए जाने पर उन्होंने कहा कि एक मामले में जो भी फैसला होगा, वह सभी याचिकाओं पर लागू होगा। हाईकोर्ट में सुनवाई फिलहाल के लिए रोक दी गई है, जो दोपहर 3 बजे के बाद फिर से शुरू होगी।
हिजाब पर हंगामा : छात्रों के जय श्रीराम के जवाब में हिजाब पर लड़कियों का आल्लाह हू अकबर!  जज बाेले हमारे लिए संविधान ही गीता

हिजाब का मामला दिनोंदिन बड़ा रूप लेता जा रहा है। मंगलवार को छात्रों का जयश्रीराम नारों के जवाब में मुस्लिम लड़कियों ने आल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। दरअसल हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में मुस्लिम छात्राओं की चार याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। (Karnataka hijab row updates)

इसमें जस्टिस कृष्णा दीक्षित ने कहा कि हम कारण और कानून के मुताबिक चलेंगे। किसी के जुनून या भावनाओं से नहीं। संविधान जो कहेगा हम वही करेंगे। संविधान ही हमारे लिए भगवद गीता है।

इस मामले को सूचीबद्ध किए जाने पर उन्होंने कहा कि एक मामले में जो भी फैसला होगा, वह सभी याचिकाओं पर लागू होगा। हाईकोर्ट में सुनवाई फिलहाल के लिए रोक दी गई है, जो दोपहर 3 बजे के बाद फिर से शुरू होगी।

लड़कियों ने कहा-अल्लाह हू अकबर तो छात्रों का जयश्रीराम
इससे पहले कर्नाटक के पीईएस कॉलेज में सांप्रदायिक रंग देखने को मिला जब एक मुस्लिम लड़की कॉलेज पहुंची तो कुछ छात्रों ने भगवा माला पहनकर उसे घेर लिया और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। इसका विरोध करते हुए युवती ने अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए। उडुपी में मंगलवार की सुबह हिजाब पहने छात्राओं ने कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जवाब में भगवा दुपट्टा पहने छात्र उनके सामने आ गए। दोनों ओर से जोरदार नारेबाजी हुई। इसके बाद कॉलेज के प्राध्यापकों ने मामले को संभाला।
न्यायालय में मंगवाई गई कुरान की कॉपी
कर्नाटक हाईकोर्ट की बेंच ने सुनवाई की शुरुआत में पहले ही पॉइंट पर की पुष्टि के लिए पवित्र कुरान की एक प्रति मांगी। जस्टिस दीक्षित ने पूछा कि यह कुरान की प्रामाणिक प्रति है, इस पर तो कोई विवाद नहीं। कुरान की कॉपी बैंगलोर के शांतिप्रकाश पब्लिशर्स ने प्रकाशित की है। एडवोकेट जनरल ने कहा कि कुरान के कई अनुवाद है।
क​ब शुरू हुआ था मामला
कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद 1 जनवरी से शुरू हुआ था। यहां उडुपी में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने पर कॉलेज में कक्षा में बैठने से रोक दिया गया था। कॉलेज प्रबंधन ने नई वर्दी नीति को कारण बताया था। इसके बाद इन लड़कियों ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की। लड़कियों का तर्क है कि उन्हें हिजाब पहनने की अनुमति नहीं देना संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के तहत उनके मौलिक अधिकार का उल्लंघन है।
कांग्रेस का आरोप बीजेपी कर रही है हिजाब पर राजनीति
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि अब तक राज्य में हिजाब और भगवा को लेकर कोई विवाद नहीं था। भाजपा सरकार जानबूझकर इस मुद्दे को हवा दे रही है। बीजेपी का मकसद इस पर राजनीति करना है। इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया और इसे बीजेपी का एजेंडा बताया। उन्होंने इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए खतरा भी बताया।
हिजाब पर हंगामा : छात्रों के जय श्रीराम के जवाब में हिजाब पर लड़कियों का आल्लाह हू अकबर!  जज बाेले हमारे लिए संविधान ही गीता
नहीं रहे महाभारत के 'भीम', जानिए क्यों आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे Praveen Kumar Sobti
CM बोम्मई बोले- हाईकोर्ट का फैसला आने तक नियमों का पालन करें
इधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने स्कूली छात्राओं से कहा है कि वे इस मामले में हाई कोर्ट का फैसला आने तक वर्दी को लेकर राज्य सरकार के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में यूनिफॉर्म को लेकर नियम बनाए गए हैं, ताकि सभी छात्र एक जैसे दिखें। संविधान में भी इन नियमों का उल्लेख है और इनका पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ये नियम कर्नाटक शिक्षा अधिनियम में भी लिखे गए हैं। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
कर्नाटक के कुंडापुरा कॉलेज की 28 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षा में जाने से रोक दिया गया। इस मामले को लेकर लड़कियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि इस्लाम में हिजाब अनिवार्य है, इसलिए उन्हें इसकी अनुमति दी जानी चाहिए। इन लड़कियों ने कॉलेज के गेट के सामने बैठ कर धरना भी शुरू कर दिया था।
लड़कियों के हिजाब पहनने के जवाब में, कुछ हिंदू संगठनों ने कॉलेज परिसर में लड़कों को भगवा शॉल पहनने के लिए कहा। वहीं, हुबली में श्री राम सेना ने कहा था कि जो लोग बुर्का या हिजाब मांग रहे हैं, वे पाकिस्तान जा सकते हैं। सवाल यह भी उठाया गया कि क्या हिजाब पहनकर भारत को पाकिस्तान या अफगानिस्तान बनाने की कोशिश की जा रही है?
हिजाब नियम विवाद में उलझा कॉलेज प्रशासन
विवाद को बढ़ता देख कर्नाटक के विजयपुरा के दो कॉलेजों शांतेश्वर पीयू और जीआरबी कॉलेज में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है, जबकि उडुपी के कॉलेज को हिजाब पहनने की अनुमति दी गई है। उधर, कुंदापुरा के सरकारी पीयू कॉलेज ने सोमवार को मुस्लिम छात्राओं को कैंपस में हिजाब पहनने की इजाजत तो दी, लेकिन अलग क्लास में बैठने का नियम भी लागू कर दिया। ये छात्राएं कॉलेज के शुरू से लेकर अंत तक हर रोज कॉलेज के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही थीं।
हिजाब पर हंगामा : छात्रों के जय श्रीराम के जवाब में हिजाब पर लड़कियों का आल्लाह हू अकबर!  जज बाेले हमारे लिए संविधान ही गीता
UP Election BJP Manifesto: यूपी में भाजपा का घोषणापत्र जारी, मुफ्त 2 LPG, सिलेंडर-स्कूटी, किसानों को निशुल्क बिजली, शिक्षा कोचिंग का वादा

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com