न्यूज – दिल्ली में अगले महिने विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में हर पार्टी अपने सारे हथियार आजमाने में लगी है, इसमें सबसे आगे वर्तमान की केजवरीवाल सरकार ही है, दिल्ली के सीएम केजरीवाल का जनता के लिए चुनावों में घोषणापत्र से पहले गारंटी कार्ड लेकर आये है, केजरीवाल के दिल्ली की जनता से 10 वादें किए है, जिसका नाम गारंटी कार्ड दिया गया है, इसे खुद अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लॉन्च किया है। केजरीवाल ने बताया कि यह उनका मेनिफेस्टो नहीं है, वो बाद में आएगा।
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 11 फरवरी को वोटों की गिनती कि जाएगी,
केजरीवाल ने कहा है कि इसमें जो घोषणाएं हैं वह कुछ पहले से चल रही हैं कुछ आने वाले समय में लागू होगी। चलिए बताते है केजरीवाल के इस गांरटी कार्ड में 10 वादें कौन कौन-से है,