Kerala Accident News: केरल के मलप्पुरम में हाउसबोट पलटी, 21 की मौत, रेस्क्यू जारी

Kerala Accident News: केरल के मलप्पुरम जिले में नाव पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 से 21 हो गई है। हाउसबोट में 40 लोग सवार थे।
Kerala Accident News: केरल के मलप्पुरम में हाउसबोट पलटी, 21 की मौत, रेस्क्यू जारी

Kerala Accident News: केरल के मलप्पुरम में हुए हादसे में 21 लोगों की डूबकर मौत हो गई और लगभग 7 लोगों की हालत गंभीर है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यह हादसा तन्नूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल पर कल यानी रविवार 7 मई की शाम करीब 7 बजे हुआ। हाउसबोट में उस वक्त 40 लोग सवार थे।

जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त नाव में लगभग 40 लोग सवार थे। राज्य के मंत्री वी अब्दुराहमान ने जानकारी दी कि केरल के मलप्पुरम जिले में नाव पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 से 21 हो गई है। बचाव व राहत कार्य अभी भी जारी है।

मोदी, शाह ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

केरल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि केरल के मलप्पुरम में हुई दर्दनाक नौका दुर्घटना से गहरा दुख हुआ। मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com