Weather Update: जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर में जमकर बरसा पानी, जयपुर, भरतपुर संभाग में नही मिली गर्मी से राहत

मौसम विभाग ने 18 जून को पश्चिमी राजस्थान में 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही आज उदयपुर, अजमेर संभाग के कई जिलों में बारिश की संभावना है।
Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar
Updated on

डेस्क न्यूज़- Weather Update – राजस्थान में आज मौसम के दो अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर में भीषण गर्मी से आज राहत की बारिश हुई, वही इन जिलों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और इसके बाद भारी बारिश हो रही है। वहीं पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अलवर, नागौर, सीकर इलाकों में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए।

11 बजे के बाद आंधी और बारिश

आज सुबह से ही बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर इलाकों में बादल छाए रहे। हवा कम होने से कुछ देर उमस बनी रही, लेकिन सुबह 11 बजे के बाद आंधी आई और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई। बाड़मेर के शिव, छोटन समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। जैसलमेर जिले और इसके सुदूर रेगिस्तानी इलाकों में भी भारी बारिश हुई, जिसके बाद कई जगहों पर नदियों से पानी बहने लगा। जिले की सीमा से लगे रामगढ़ क्षेत्र के असुतार रोड पर दस रिदमल माइनर (नहर क्षेत्र) बारिश का पानी बहने लगा। पाकिस्तान से लगे सीमावर्ती इलाकों में भी बीकानेर जिले में अच्छी बारिश हुई, जिसके बाद इन जिलों में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आई।

आंधी से हुआ नुकसान

इधर, दक्षिण राजस्थान के कोटा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर और सिरोही के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे। बांसवाड़ा में तड़के तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इधर शहर की सिंधी कॉलोनी में नीम के पेड़ की एक बड़ी टहनी घर के बाहर गिरी, जिससे पेड़ के नीचे खड़ी कार की छत टूट गई। वहीं तेज आंधी के चलते यहां कई जगह बिजली के पोल भी गिरे।

18 जून को पश्चिमी राजस्थान तेज हवाएं चलने् की चेतावनी

मौसम विभाग ने 18 जून को पश्चिमी राजस्थान में 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही आज उदयपुर, अजमेर संभाग के कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर प्री-मानसून बारिश की संभावना भी जताई है।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com