MP: 190 मुस्लिमों ने कराया मुंडन और अपनाया सनातन धर्म देखें VIDEO

MP: 30 परिवार के 190 लोगों ने इस विधि को पूरा किया है। सनातन धर्म अपनाने के बाद इन लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
MP: 190 मुस्लिमों ने कराया मुंडन और अपनाया सनातन धर्म
MP: 190 मुस्लिमों ने कराया मुंडन और अपनाया सनातन धर्म

MP: मध्य प्रदेश के नेमावर में नर्मदा तट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि 190 मुस्लिमों ने सनातन धर्म अपना लिया है। यह प्रक्रिया संत समाज ने संपन्न करवाई है। 30 परिवार के 190 लोगों ने इस विधि को पूरा किया है।

सनातन धर्म अपनाने के बाद इन लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा चामुंडा हमारी कुलदेवी थीं और सनातन धर्म हमारे रक्त में प्रवाहित है।

उन्होंने कहा चार पीढ़ी पूर्व हमारे पूर्वजों ने धर्म बदल लिया था। आज हमने हमारा संत समाज के सान्निध्य में सनातन धर्म अपना लिया है।

इनके पूर्वज परिस्थितियों के चलते हुए इस वर्ग विशेष के हो गए थे। इनके घरों में कुलदेवी की पूजा होती थी। ये लोग वर्तमान में नेमावर गांव में रह रहे हैं। ये मदारी समाज के घुमंतू लोग हैं।

संतों के सान्निध्य में हुई यह प्रक्रिया

नर्मदा तट पर नेमावर में सोमवार सुबह संतों के द्वारा विधि-विधान से प्रक्रिया संपन्न हुई। इस मौके पर रतलाम के संत आनंदगिरि महाराज और नेमावर के संत रामस्वरूप दास उपस्थित थे। स्वधर्म में वापसी पर सभी लोग प्रसन्न नज़र आए।

लोगों ने कहा हमें खुशी है

रामसिंह (पूर्व में मोहम्मद शाह) ने कहा कि हमारे पूर्वज जैसे भी परिस्थितिवश इस वर्ग विशेष के हो गए थे, पर हमारे रक्त में हमेशा सनातन संस्कार ही प्रवाहित होते आये हैं। आज हमें अपने स्वधर्म में वापसी से बहुत खुशी हो रही है।

MP: 190 मुस्लिमों ने कराया मुंडन और अपनाया सनातन धर्म
Viral Video: पुलिस के सामने युवकों का बाइक पर खतरनाक स्टंट, लोग कर रहे कार्रवाई की मांग
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com