Alert! मोबाइल फटने से बुजुर्ग के हो गए टुकड़े, चार्ज करते समय कर रहा था बात
मध्यप्रदेश के उज्जैन से 40 किमी दूर बड़नगर में एक ह्रदय विदारक घटना घटित हुई। यहां डायवर्जन रोड पर रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग दयाराम बारोड़ घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान एक ब्लास्ट हुआ, जिससे बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक के चीथड़े उड़ गए।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को यहां कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। सिर्फ ओप्पो कंपनी का एक फोन क्षतिग्रस्त हालत में मिला। जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह अपने मोबाइल से चार्जिंग लगी हालत में ही बात कर रहे थे, इसी दौरान मोबाइल फटने से उसकी चपेट में आ गए होंगे।
ये गलती न करें -
फोन ओवरलोड न रखें: स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा ऐप और मटेरियल है तो वो जल्दी हीट होने लगता है। इसलिए मेमोरी को 75 से 80% तक खाली रखें।
ओरिजिनल चार्जर ही लगाएं: खरीदते वक्त फोन के साथ जो चार्जर मिला है, वो ओरिजिनल होता है। डुप्लीकेट चार्जर से बैटरी खराब होकर जल्दी हीट होने लगती है।
चार्ज करते समय बात न करें: फोन चार्जिंग पर हो तो न खेम खेलें और न ही उससे बात करें।
बैटरी ओवरहीट क्यों होती है
चार्जिंग के वक्त बैटरी के सेल डेड रहते हैं, जिससे फोन के अंदर केमिकल चेंजेस होते हैं और इस दौरान फोन पर बात करने या गेम खेलने से बैटरी ओवरहीट होकर फट जाती है। चार्जिंग के वक्त फोन के आसपास रेडिएशन भी हाई (High) हो जाता है। ऐसे में कॉल रिसीव करते ही बैटरी फटती है।