MP Election: अखिलेश बोले- "कांग्रेस को वोट न दें, यह जातिगत जनगणना रोकने वाली पार्टी"

MP Election 2023: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की दरारें अभी से बड़ी होने लगी हैं। अखिलेश ने MP में कांग्रेस को धोखा देने वाली पार्टी बताते हुए लोगों से वोट नहीं देने की अपील की।
MP Election: अखिलेश बोले- "कांग्रेस को वोट न दें, यह जातिगत जनगणना रोकने वाली पार्टी"

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: बेंगलुरु और मुंबई में बैठकों के बाद विपक्षी का I.N.D.I.A. गठबंधन खूब जोश में था और समर्थक भी उछलते नहीं थक रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें नज़दीक आती जा रही हैं ये ख़ुशी भी काफूर होती जा रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आयोजित एक रैली में खुलकर लोगों से अपील की है कि वे कांग्रेस पार्टी को वोट न दें। इससे साफ है गठबंधन शुरू होने से पहले ही खत्म हो रहा है।

अखिलेश ने कहा, “कांग्रेस को भी वोट मत देना। बहुत चालू पार्टी है कांग्रेस। सावधान रहे कि नहीं रहोगे?” टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी RR बंसल के लिए चुनाव प्रचार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “बंसल जी दुखी थे कि कांग्रेस ने धोखा दे दिया। अरे, जब हमें धोखा दे दिया तो तुम कहाँ के बंसल हो। बंसल जी दुखी हैं कि कांग्रेस ने उन्हें पहचाना ही नहीं। अरे, जिनकी उम्र 80 साल हो वो कैसे पहचानेंगे?”

कांग्रेस ने रोकी जातिगत जनगणना

अखिलेश यादव ने यहाँ तक कह दिया कि कांग्रेस जातिगत जनगणना की बात भी वोट के लालच के कारण कर रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर इस देश में किसी एक पार्टी ने जातिगत जनगणना को रोका है तो वो कांग्रेस है। अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस ने ही मंडल कमीशन की सिफारिशों को भी लागू होने से रोका। उन्होंने इस दौरान बार-बार I.N.D.I.A. गठबंधन की बात न करके PDA (पिछड़ा, दलित एवं अल्पसंख्यक) की बात की।

सपा के लिए 6 सीटें भी नहीं छोड़ीं कांग्रेस ने

बता दें मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से सिर्फ 6 सीटें माँगी थीं, लेकिन कांग्रेस ने वह भी नहीं दी। फिर अखिलेश यादव ने कहा था, “हम एमपी की बात को यूपी में भी ध्यान रखेंगे”। मीडियाकर्मियों ने कमलनाथ से अखिलेश यादव द्वारा ‘धोखा’ दिए जाने की बात पूछी तो उन्होंने बोल दिया था, ‘अरे छोड़िए अखिलेश-वखिलेश’ को। अखिलेश यादव ने ये भी कहा था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लोग भाजपा से मिले हुए हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com