MP में एक बार फिर दलितों पर अत्याचार, 6 मुस्लिम आरोपियों के घर चला बुलडोज़र

मध्य प्रदेश के शिवपुरी क्षेत्र के वरखाड़ी गांव में दो दलित युवकों को मुस्लिम समुदाय ने इस झूठे संदेह पर बेरहमी से पीटा कि उन्होंने गांव की कुछ लड़कियों की रिकॉर्डिंग और उनके साथ छेड़छाड़ की। 30 जून को हुई इस घटना के सिलसिले में 7 आरोपियों में से 6 को हिरासत में लिया गया है।
MP में एक बार फिर दलितों पर अत्याचार, 6 मुस्लिम आरोपियों के घर चला बुलडोज़र
MP में एक बार फिर दलितों पर अत्याचार, 6 मुस्लिम आरोपियों के घर चला बुलडोज़र
Updated on

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से दलितों पर अमानवीय व्यहवार का मामला सामने आया है। पेशाब कांड के बाद इस मल कांड ने दलितों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मामला शुक्रवार(30 जून) का है। वरखाड़ी गांव में कुछ मुस्लिम व्यक्तियों ने अनुज जाटव और संतोष केवट नाम के दो दलित युवकों को लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के आरोप में पकड़ लिया था।

मुस्लिम आरोपियों ने दलितों को इस झूठे संदेह पर पीटा कि उन्होंने गांव की कुछ लड़कियों की रिकॉर्डिंग और उनके साथ छेड़छाड़ की थी।आरोपियों ने मिलकर युवाओं के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए पहले दोनों युवकों के साथ मारपीट की।

इसके बाद दोनों युवकों के गले में चप्पलों की माला डाल और मुँह पर कालिख पोत गाँव में जुलूस भी निकलवाया । मुस्लिम आरोपी इतने पर भी नहीं रुके और मल (मैला) उनके मुंह में भर दिया। साथ ही उनके कपड़ों पर भी लगा दिया था।

Since Independence पर यहां देखें वीडियो

क्या है चौकी प्रभारी दीपक शर्मा का कहना ?

दोनों दलित युवकों के साथ हुए इस अमानवीय व्यवहार और उनके साथ मारपीट करने वाले सात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।

मगरौनी चौकी प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि दोनों पीड़ित युवकों की शिकायत पर इस मामले में पुलिस ने वरखाड़ी गांव के रहने वाले अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीशा बानों, साइना बानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एक आरोपी वकील खान को छोड़कर सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त्तार कर लिया है।

इस घटना पर कार्यवाही करते हुए प्रशसन ने आरोपियों के घर बुलडोज़र भी चलवाया है .

MP में एक बार फिर दलितों पर अत्याचार, 6 मुस्लिम आरोपियों के घर चला बुलडोज़र
रफ़ीक पठान ने स्कूल जा रही लड़की के साथ की छेड़छाड़ | VIDEO VIRAL
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com