MP Politics: कांग्रेस पर पलटवार; गृहमंत्री मिश्रा बोले- 'एमपी में लव जिहाद का नाम भी लिया तो...'

Video: मध्य प्रदेश में लव जिहाद को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के लव जिहाद पर दिए गए बयान पर कहा कि वे अपने राजनीतिक गुरु पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की बोली बोल रहे हैं। जानें पूरा मामला...
MP Politics: कांग्रेस पर पलटवार; गृहमंत्री मिश्रा बोले- 'एमपी में लव जिहाद का नाम भी लिया तो...'

MP News: मध्य प्रदेश में लव जिहाद को लेकर एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस की राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि, लव जिहाद करना तो दूर की बात है आने वाले 3 सालों बाद लव जिहाद का नाम लेने वालों तक की रूह कांप जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा सहित अन्य नेताओं ने भी नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान पर पलटवार किया है।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लव जिहाद के मामलों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि लव जिहाद के सारे मामले फर्जी है और यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो लव जिहाद के फर्जी मामलों में कानूनी रूप से राहत पहुंचाई जाएगी।

कानून में संपत्ति जब्त करने का होगा प्रावधान (Video)

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ बनाए जा रहे कानून को और सख्त बनाने का विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लव जिहाद पर कानून जल्द ही कैबिनेट में आएगा। उसके बाद उसे विधानसभा में 28 दिसंबर से शुरू होने वोले सत्र में पेश किया जाएगा। गृहमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश का कानून अन्य राज्य के कानून से अलग और सख्त होगा। इस कानून में 10 साल की सजा का प्रावधान सबको पता है। लेकिन अब इस कानून में संपत्ति को जब्त करने और पीड़िता को मुआवजा दिलाने जैसे प्रावधानों को जोड़ा जाएगा।

अशोक गहलोत पर कसा तंज

नरोत्तम मिश्रा ने अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आपकी सरकार गिर रही है तो आप अपने विधायकों को क्यों नहीं संभालते हैं। आपकी पार्टी के विधायक बार-बार भागते क्यों है? आपकी पार्टी इतनी टूटी हुई क्यों है? इस बारे में गहलोत साहब को सोचना चाहिए। उन्हें अपने अंदर झांककर देखना चाहिए। अगर आप किसी और पर एक उंगली उठाएंगे, तो तीन उंगली आप की तरफ इशारा करेगी। अपने परिवार को संभालो नहीं तो अगली बरसात में घर की दिवारें ढह जाएंगी।

पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी निशाना

पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृहमंत्री ने कमलनाथ की ओर से सीएम शिवराज को भेजे गए खत को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कि खत से जी नहीं भरता, अब नैन मिले तो चैन मिले। माननीय कृपा करके मध्य प्रदेश तो आओ, आप ट्वीट करते हैं और सो जाते हैं। ऐसे तब तक खत लिखते रहेंगे। आप कभी अपने कामों के बारे में तो लिखें। माननीय कृपा करते अपना पूरा किया हुआ काम बताएं।

कांग्रेस को यूं आड़े हाथों लिया भाजपा नेताओं ने

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वे अपने राजनीतिक गुरु पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की बोली बोल रहे हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में किसी भी कीमत पर लव जिहाद होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लव करने से किसी को दिक्कत नहीं है, लेकिन प्यार के नाम पर धोखा और नाम बदलकर जाल में फंसाने का अपराध नहीं करने दिया जाएगा। जो लोग अचल संपत्ति हथियाने के लिए धर्मांतरण और अन्य षड्यंत्र रच कर अपने मंसूबे बना रहे हैं, उन्हें मध्य प्रदेश सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी। गृहमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि मध्य प्रदेश में आने वाले 3-4 सालों में ऐसी परिस्थिति निर्मित हो जाएगी कि लव जिहाद करना तो दूर की बात है, लव जिहाद का नाम लेकर ही बदमाशों की रूह कांप जाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा कहते हैं कि गोविंद सिंह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस ने राम मंदिर, सीएए कानून, कश्मीर से धारा-370 हटाने का विरोध किया और अब लव जिहाद को लेकर ऐसा बयान। लव जिहादी अपराधी हैं। उन पर तो कार्रवाई होनी चाहिए।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस हर जगह तुष्टिकरण की राजनीति करती है। ये उसी का परिणाम है। अब देश को समान नागरिक संहिता की जरूरत है। इस पर भाजपा सरकार विचार कर रही है। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा कहते हैं कि पूरा देश लव जिहाद को समझ चुका है पर कांग्रेस आज भी मुस्लिम तुष्टिकरण के 'लव" में अंधी है। जब ये 'लव" कांग्रेस के दिल से उतरेगा, तब उन्हें पता चलेगा ये 'लव" नहीं जिहाद था।

यह कहा था नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने

बता दें कि मंगलवार को मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा है कि लव जिहाद पूरी तरह से फर्जी है। भारत के संविधान में किसी को भी कोई धर्म अपनाने, किसी भी व्यक्ति से संबंध रखने, आने-जाने और शादी स्थापित करने की स्वतंत्रता है। लव जिहाद संविधान बदलने का षड्यंत्र है। लव जिहाद न कभी था और न है।

मध्य प्रदेश चुनाव के पहले गरमाया मुद्दा

मध्य प्रदेश में साल 2023 में विधानसभा चुनाव है।ऐसे में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर बयानबाजी तेज हो गई है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश के बड़े नेताओं के मंच से लव जिहाद के मुद्दे को भी उठाया जाएगा। लव जिहाद को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने कड़ा कानून बनाया है। इसके तहत कई मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं।

MP Politics: कांग्रेस पर पलटवार; गृहमंत्री मिश्रा बोले- 'एमपी में लव जिहाद का नाम भी लिया तो...'
Kanpur: कब्जे की शिकायत से नगर आयुक्त खफा! बीजेपी नेता को घसीट कर बाहर निकाला

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com