MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में द केरल स्टोरी देखकर एक हिंदू युवती का मन बदल गया है। सिनेमा हॉल से निकलने के बाद उसे हिम्मत मिली और प्रेम के नाम पर प्रताड़ित कर रहे फैजान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने फैजान को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
दरअसल, मामला खजराना थाना इलाके का है। हारुन कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मत फैजान खान की दोस्ती हिंदू युवती से हुई, जिस दौरान दोस्ती हुई उस समय युवती कोचिंग जाती थी। उसकी दोस्ती भी एक मुस्लिम लड़के ने कराई थी। उसने भी हिंदू लड़की से शादी की है। ये हिंदू युवती नंदानगर में रहती थी लेकिन मुस्लिम लड़के से दोस्ती के बाद उसका ब्रेनवॉश किया गया।
उसको खजराना इलाके के घर दिलवा दिया गया और वो वहां आकर रहने लगी। इस दौरान फैजान ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबध बनाए। धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के लिए मारपीट करने लगा। उसको धमकी दी गई कि यदि धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उसके भाई और मां को मार डाला। युवती डर और बदनामी की वजह से चुप रही।
इसी बीच 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखने के लिए फैजान को कहा। पहले तो फैजान फिल्म देखने के लिए राजी नही हुआ। बाद में जैसे-तैसे वो फिल्म देखने जाने को राजी हुआ तो फिल्म देखने के बाद युवती ने फैजान से कहा कि ये कहानी तो मुझ जैसी लग रही है। तुम भी मेरा धर्म बदलवाना चाहते हो। मैं नहीं बदलूंगी। इस फिल्म के बाद उसमें हिम्मत आई। इसके बाद फैजान ने हिंदू युवती से साथ जमकर मारपीट की।
इस घटना के बाद पीड़ित युवती ने खजराना थाने जाकर एफआईआर की। युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि फैजान मेरा धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है। प्रेम की जाल में फंसा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। उसने कहा कि मुस्लिम बन जाओ शादी कर लूंगा। अब इस्लाम धर्म अपनाने की बात कह रहा है।
पुलिस के अनुसार हिंदू युवती और मुस्लिम युवक पिछले कुछ समय से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। द करेला स्टोरी फिल्म देखने के चार दिन बाद युवती ने शिकायत की। उसके आरोपों के आधार पर रेप, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा दिया है। युवती के पिता नहीं है, उसके परिवार में एक भाई और मां हैं।
बता दें कि आरोपी युवक 12वीं फेल है जबकि युवती काफी पढ़ी लिखी है। युवती प्राइवेट नौकरी करती है। सैलरी 35 हजार रुपए उसकी है। इसी सैलरी से ये आरोपी अपना खर्च चलता था।