MP: कांग्रेस के पूर्व मंत्री के बेटे ने ली भाजपा की सदस्यता, पिता भी हो सकते है पार्टी में शामिल

MP News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके बेटे अजय सक्सेना ने भाजपा की सदस्ता ग्रहण कर ली है।
MP: कांग्रेस के पूर्व मंत्री के बेटे ने ली भाजपा की सदस्यता, पिता भी हो सकते है पार्टी में शामिल

MP Big News: देशभर में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टियां छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं। प्राय: हरेक दल के नेता और पदाधिकारी है। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद उनके बेटे अजय सक्सेना ने गुरुवार को भाजपा की सदस्ता ग्रहण कर ली है। अटकलें लगाई जा रही है कि दीपक सक्सेना भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

400 से अधिक कांग्रेस पदाधिकारी बीजेपी हुए शामिल

प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को छिंदवाडा से महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व मंत्री तेजी लाल सरेयाम की बहू सुहागवती सरेयाम, कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता दीपक सक्सेना के पुत्र अजय सक्सेना, जुन्नारदेव विधानसभा प्रभारी डॉ. नरेन्द्र सिंह ठाकुर सहित 400 से अधिक कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने एवं छिंदवाड़ा के भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

अंगवस्त्र पहनाकर किया सभी का स्वागत

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल मंच पर उपस्थित रहे।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com