
Maharashtra: पुणे की एक सोसायटी में लिफ्ट गिरने का वीडियो देखने के बाद एक कहावत याद आ गयी 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई।' इस खौफनाक हादसे का शिकार होने से बच गये बच्चे। लिफ्ट से निकलते ही कुछ पल में लिफ्ट भरभरा कर नीचे गिर गई।
जब लिफ्ट अचानक से रुक जाये या लिफ्ट में कोई फंस जाये तो उस समय सभी का दिल जोरों से धड़कनें लगता है। यकीनन डर लगना भी लाजिमी है।
सोशल मीडिया पर लिफ्ट से जुड़ा एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें लिफ्ट 10वीं मंजिल से निचे गिरती हुई नजर आ रही है।
ग़नीमत ये रही कि, उस वक्त लिफ्ट में कोई भी मौजूद नहीं था नहीं तो यह वीडियो कितना डरावना हो सकता था आप भी इसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं।
यह वायरल वीडियो महाराष्ट्र के पुणे का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ बच्चे कुछ समय पहले ही लिफ्ट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। बच्चों के निकलने के कुछ सेकंड बाद लिफ्ट जोर की आवाज के साथ नीचे गिरती हुई दिखायी दे रही है।
इस घटना का वीडियो ट्विटर पर 'क्राइम कंट्रोल रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन ऑल इंडिया' के द्वारा 31 जुलाई को शेयर किया गया। वीडियो कैप्शन में लिखा गया है, 'पुणे में 10वीं फ्लोर से नीचे गिरी लिफ्ट, गिरने से कुछ सेकेंड पहले ही निकले थे बच्चे।' पुलिस ने लिफ्ट की मेंटेनेंस एजेंसी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।