Mumbai : माता बनी कुमाता, अपने ही दो मासूमों का गला रेत डाला; वजह भी है चौकाने वाली

नवी मुंबई में एक मां ने अपने ही दो छोटे बच्चों का गला काटकर उनकी हत्या कर दी। मरने वाले बच्‍चों की उम्र 1 साल और 4 साल की थी। घटना के बाद महिला ने खुद की भी जान लेने की कोशिश की, लेकिन वह बच गई।
Mumbai : माता बनी कुमाता, अपने ही दो मासूमों का गला रेत डाला; वजह भी है चौकाने वाली

नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पंसारे के अनुसार, पति-पत्नी के आपस झगड़े की वजह से महिला ने यह कदम उठाया। लड़ाई झगड़े से गुस्‍से में आकर महिला ने अपने दो बच्‍चों की गला काटकर हत्‍या कर दी। डीसीपी का कहना है कि आरोपी महिला ने अपनी दोनों औलादों की हत्‍या करने के बाद खुद भी खुदकुशी करने की कोशिश की थी।

उनका कहना है कि महिला बच गई है और उसका मुंबई के जे.जे. अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसने अपने जिन बच्‍चों की हत्‍या की, उनकी उम्र महज 1 साल और 4 साल की थी। मामले की जांच जारी है।

Mumbai : माता बनी कुमाता, अपने ही दो मासूमों का गला रेत डाला; वजह भी है चौकाने वाली
Rajasthan: बिजनेसवुमन के साथ बेहोशी की हालत में रेप: इंस्टाग्राम पर अपलोड किए अश्लील फोटो-वीडियो
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com