डेस्क न्यू़ज़- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मौके से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। यह मुठभेड़ सोमवार को शोपियां के तुलरान इलाके में शुरू हुई। इसमें मारे गए तीनों आतंकी लश्कर (TRF) के थे। इनमें से एक की पहचान गांदरबल निवासी मुख्तार शाह के रूप में हुई है। मुख्तार वही आतंकी था जिसने कुछ दिन पहले श्रीनगर में रेहड़ी वाले बिहार के वीरेंद्र पासवान की हत्या कर दी थी। उस हमले के बाद मुख्तार शोपियां भाग गया था।
उधर, पुंछ सेक्टर से सटे राजौरी के डेहरा की गली इलाके में मुठभेड़ और तलाशी अभियान अभी भी जारी है। सोमवार को यहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जेसीओ समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। यहां हमला करने वाले आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। डेढ़ साल बाद यह पहला मौका है जब इतने जवान किसी मुठभेड़ में शहीद हुए हैं। इससे पहले 3 मई 2020 को आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे।
कश्मीर में सोमवार को सेना की पांच अलग-अलग जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। इन घटनाओं में सुरक्षाबलों का भी इन घटनाओं का पैटर्न कुछ ऐसा ही था। सूचना के आधार पर जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो-दो जगहों पर एक-एक आतंकी मारा गया। सेना ने कहा है कि सभी आतंकियों के खात्मे तक तलाशी अभियान जारी रहेगा। जम्मू-कश्मीर ।