गांधी की तस्वीर पर लिखा राष्ट्रद्रोही, केस दर्ज

2 अक्टूबर के दिन एमपी में शर्मसार करने वाली घटना..
गांधी की तस्वीर पर लिखा राष्ट्रद्रोही, केस दर्ज

न्यूज – 2 अक्टूबर को एक तरफ देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती मना रहा था, देश स्वच्छ रहने का वजन ले रहा था। लेकिन देश में कुछ ऐसे सामाजिक तत्व भी एक्टिव हो गये जिन्हें महात्मा गांधी शायद रास नहीं आते…

खबर मध्यप्रदेश के रीवा शहर से आयी है, और ये खबर बेहद ही शर्मसार करने वाली है, रीवा शहर के लक्ष्मण बाग के बापू भवन में लगी महात्मा गांधी की तस्वीर पर अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी राष्ट्रदोही लिखा दिया, ये 2 अक्टूबर की ही है।

इस मामले पर बवाल मचा हुआ है, इलाकें में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है, शहर के लोग आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं, कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई,

लेकिन अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है, कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया.. है की बापू का अपमान करने वाले बीजेपी के ही लोग है,

फिलहाल एफआईआर दर्ज कर के बाद पुलिस तलाशी में जुट गई है। जब गांधी जी की अस्थियां पुरे देश में अलग-अलग जगह पर रखी गई तो उनमें एक स्थान ये भी था.. जिसे आज हम बापू भवन कहते है।

एक तरफ देश-विदेश में गांधी जी का नाम मान-सम्मान से लिया जाता है,

उन्हें अंहिसा का प्रेरक माना जाता है,

यंहा तक गांधी जंयती के दिन दुबई की बुर्ज खलीफा भी गांधी की रोशनी से नहाई थी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com