दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की तरह ऑक्सीजन में भी फ्रॉड – मीनाक्षी लेखी

हिम्मत है तो टेंडर की कॉपी दिखाओ, लोगों को धोखा देना ही आज इनकी रणनीति रह गई है
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की तरह ऑक्सीजन में भी फ्रॉड – मीनाक्षी लेखी

भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि जब भी ऑक्सीजन के ऑडिट की बात आती है

तो ये ऐसे विषयों से भागना चाहते हैं, ये ऑक्सीजन और पैसों के ऑडिट की बात नहीं करते हैं

क्योंकि ये जानते हैं कि दिल्ली के साथ मोहल्ला क्लीनिक की तरह ऑक्सीजन का भी फ्रॉड कर रहे हैं ।

लेखी ने यह भी कहा कि लगातार विज्ञापन आ रहा है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में

यूनिवर्सल वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने वाले हैं।

अब तक ना तो ग्लोबल टेंडर किया है

और ना कहीं से वैक्सीन का प्रावधान किया है।

हिम्मत है तो टेंडर की कॉपी दिखाओ, लोगों को धोखा देना ही आज इनकी रणनीति रह गई है ।

केंद्र से जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की है

वही दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को बहुत मुश्किल से पूरा किया जा रहा है। इसी बीच अब वैक्सीन की किल्लत भी सामने आने लगी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोवैक्सिन का केवल एक दिन का स्टॉक बचा है। कोवीशील्ड का स्टॉक केवल 3-4 दिन तक चलेगा। जैन ने केंद्र से जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की है।

अगर उस दौरान 30 हजार केस भी आते हैं तो हम हालात संभाल पाएंगे।

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हम ऑक्सीजन बेड बढ़ा रहे हैं। हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए। दूसरी लहर में दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 28 हजार केस दर्ज किए गए। हम जिस पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं, उसकी मदद से हम तीसरी लहर से निपटने में सक्षम होंगे। अगर उस दौरान 30 हजार केस भी आते हैं तो हम हालात संभाल पाएंगे।

17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया

इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी वैक्सीन की कमी की बात कही थी। उन्होंने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया था और कहा था कि वैक्सीनेशन भी बहुत तेजी से चल रहा है। वैक्सीन के स्टॉक की कमी है। उन्होंने कहा था कि हमने केंद्र से सहयोग मांगा है और उम्मीद है कि सहयोग मिलेगा।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com