बिहार में कोरोना के 149 नए मामले,मरीजों का अकड़ा पंहुचा 3100 के पार

बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हर रोज बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा राज्य सरकार के लिए चिंता का कारण बन रहा है।
बिहार में कोरोना के 149 नए मामले,मरीजों का अकड़ा पंहुचा 3100 के पार
Updated on

न्यूज़- बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हर रोज बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा राज्य सरकार के लिए चिंता का कारण बन रहा है। बीते गुरुवार को कोरोना वायरस के 149 नए मामले सामने आए हैं। इसके चलते प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3185 हो गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि गुरुवार को मिले संक्रमितों में एक आइएएस अधिकारी भी हैं। वहीं गुरुवार को एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है।

बताया जा रहा है कि मृतक दूसरे राज्य से लौटा था और उसकी मौत 25 मई को हुई थी। 28 मई को मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बिहार में अब तक सबसे अधिक पटना में 245, रोहतास में 201, मधुबनी में 176 तथा बेगूसराय में 180 कोरोना के मामले सामने आए हैं। बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के अनुसार अब तक कुल 70,275 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3,185 हो गई है।

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बीते एक सप्ताह में दोगुना से भी अधिक हो गया है। एक तरफ जहां 19 मई को राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1519 थी, वहीं 27 मई को बढ़कर 3085 हो गई है, जिसमें ज्यादातर बिहार के बाहर से आए प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए राज्य को कोबास मशीन मुहैया करा दी गई है,जिससे कोरोना महामारी से लड़ रहे बिहार में अब इस बीमारी की जांच की रफ्तार बढ़ेगी। अब अत्याधुनिक मशीन कोबास से आरएमआरआई (RMRI) में सैम्पल की जांच हो सकेगी। इस मशीन की क्षमता एक दिन में एक हजार सैम्पल जांच की है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com