हिंदू धर्म पर गलत कमेंट कर फंसे पंकज पूनिया, गिरफ्तार

पंकज पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा,कांग्रेस सिर्फ मज़दूरों को अपने खर्च पर उनके घर पहुंचाना चाहती थी बिष्ट सरकार ने राजनीति शुरू की ।
हिंदू धर्म पर गलत कमेंट कर फंसे पंकज पूनिया, गिरफ्तार

न्यूज – कांग्रेस अक्‍सर अपने नेताओं के विवादित बोलों से परेशानी में पड़ती रही है। इस बार हरियाणा के एक नेता ने काग्रेस के लिए मुसीबत में डाल दिया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और करनाल के पार्टी के नेता पंकज पूनिया के विवादित  व अशोभनीय ट्वीट से सियासी उबाल आ गया है। इसके बाद बुधवार देर रात पूनिया को करनाल पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

पंकज पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा,कांग्रेस सिर्फ मज़दूरों को अपने खर्च पर उनके घर पहुंचाना चाहती थी बिष्ट सरकार ने राजनीति शुरू की । भगवा लपेटकर नीच काम संघी ही कर सकते है ये कब्र से निकालकर लाशों का बलात्कार करने वाले लोग हैं बेटियों के सामने पैंट उतारकर जै श्रीराम के नारे लगाते हुए हस्तमैथुन करने वाले लोग है

ये विवाद उत्तर प्रदेश में मजदूरों को बसों के जरिए उनके घर तक भेजने से और कांग्रेस द्वारा इसके लिए 1000 बसें मुहैया कराने की पेशकश से जुड़ा है, बसों को लेकर यूपी सरकार और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच चिट्ठी का सिलसिला चल रहा है।

कांग्रेस नेता पंकज पुनिया ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट की भाषा को वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने अमर्यादित और हिन्दुओं की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया. उन्होंने गाजियाबाद के कौशाम्बी थाने में शिकायत देकर पंकज पुनिया के खिलाफ एफआईआर करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की.

हालांकि इस ट्वीट पर हुए विवाद के बाद पंकज पूनिया ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और माफी भी मांगी, इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, मेरे लिखने से अगर किसी भाई को बुरा लगा हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूं, मेरे शब्द मैंने गार्गी कॉलेज में जो हुआ था उसको लेके थे ना की किसी धर्म को लेकर।

नोएडा पुलिस ने आईटी एक्ट सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस मुख्यालय ने की थी. जिला पुलिस के मुताबिक, पंकज पुनिया ने सोशल मीडिया पर ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की थी।

पंकज पुनिया के खिलाफ इस मामले में बुधवार को सेक्टर 39 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, ये मुकदमा धारा 295ए, 500, 505, 153ए और 66 आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया, इस मामले की जांच के लिए जिला पुलिस मुख्यालय ने अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन कर दिया है।

इसके अलावा बुधवार को लखनऊ में भी पंकज पुनिया के खिलाफ हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुनिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी साइबर सेल के उपनिरीक्षक सुरेश गिरि ने दर्ज कराई है, गिरि ने अपनी शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता का ट्वीट देखा, जिसमें एक समुदाय विशेष और उसके ईश्वर का उल्लेख था, इसकी वजह से राजनीतिक एवं धार्मिक संघर्ष बढ़ने की आशंका थी और इससे हालात विस्फोटक बन गए।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com