लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोत्तरी..

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 13 महीनों के अधिकतम स्तर पर हैं।
लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोत्तरी..
Updated on

न्यूज – तेल कंपनियों ने सोमवार को लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। एक जनवरी को पेट्रोल व डीजल के दाम स्थिर थे लेकिन इसके बाद से लगातार पांच दिनों से तेल की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। वहीं बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी सेना द्वारा किए गए मिसाइल हमले में ईरान का शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी मारा गया, जिसके बाद कच्चे तेल की कीमत में इजाफा हुआ।

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 15 पैसे बढ़ गई है। वहीं चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है। इसके बाद इन राज्यों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 75.69, 78.28, 81.28 और 78.64 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल की बात करें, तो दिल्ली और कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 17 पैसे बढ़ गई है, मुंबई में 18 पैसे। वहीं चेन्नई में भी डीजल का दाम 19 पैसे बढ़ा है, जिसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 68.68, 71.04, 72.02 और 72.58 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

अमेरिका ने पिछले हफ्ते इराक में एयर स्ट्राइक की थी। इस बड़ी घटना के बाद ब्रेंट क्रूड की कीमत काफी तेजी से बढ़ी है। शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड करीब चार फीसदी महंगा होकर 69 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अमेरिका-ईरान तनाव बढ़ने से तेजी जारी रह सकती है। शॉर्ट टर्म में क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल का स्तर भी छू सकता है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल मौजूदा कीमत से 1.5 से दो रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो सकता है। 

नई दिल्ली पेट्रोल – 75.69 रूपये,   डीजल – 68.86 रूपये प्रति लीटर

जयपुर   पेट्रोल  79.85 रूपये ,    डीजल   74.07 रूपये प्रति लीटर 

देश में पेट्रोल, डीजल के दामों में और इजाफा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत अरब देशों के साथ ही ईरान से भी क्रूड ऑयल का आयात करता रहा है। गुरुवार (2 जनवरी) को देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 13 महीनों के अधिकतम स्तर पर पहुंच गए थे।

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।

खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 फीसदी पेट्रोल के लिए और 47.3 फीसदी डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।

डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com