Deep Sidhu Death : पंजाबी फिल्मों के एक्टर दीप सिद्धू की मौत, लाल किला हिंसा केस में थे आरोपी

पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल, दीप अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से पंजाब जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।
Deep Sidhu Death : पंजाबी फिल्मों के एक्टर दीप सिद्धू की मौत, लाल किला हिंसा केस में थे आरोपी

Deep Sidhu Death : पंजाबी फिल्मों के एक्टर दीप सिद्धू की मौत, लाल किला हिंसा केस में थे आरोपी

Image Credit : InKhabar 

पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल, दीप अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से पंजाब जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची हरियाणा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल उनके शव को सोनीपत के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है, जहां सिद्धू के परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। दीप सिद्धू उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने किसान आंदोलन में बढ़ - चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दी थी। साथ ही, दिल्ली के लाल किले में हुई हिंसा के मामले में भी सिद्धू आरोपी थे। सिद्धू के निधन की खबर आते ही पंजाबी सिनेमा जगत में शोक की लहर छा गई है।

मौके से फरार ट्रक चालक

जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, हादसा रात 8 से 8:30 बजे के बीच हुआ। हादसे के दौरान स्कॉर्पियो खुद दीप सिद्धू चला रहे थे और उनके साथ एक NRI दोस्त भी थी। यह हादसा हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल ​​​एक्सप्रेस-वे पर पिपली टोल नाके के पास हुआ। हादसे के दौरान ट्रक और कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि, ट्रक चालक अभी भी फरार है।

<div class="paragraphs"><p>अभिनेता दीप सिद्धू</p></div>

अभिनेता दीप सिद्धू

Image source : Google 

बाल-बाल बची NRI मित्र
बता दें कि, सिद्धू की NRI मित्र रीना रॉय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। दीप की मौत की खबर सुनकर वह भी सदमे में हैं। खैर, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दीप की कार का एक्सीडेंट ट्रक की वजह से हुआ या नहीं। संभावना यह भी जताई जा रही हिअ कि, ट्रक पहले से ही वहां खड़ा था या अचानक ब्रेक लगाया था। रीना के बयान से ही पता चलेगा कि आखिर हुआ क्या था?

मुख्यमंत्री चन्नी और भगवंत मान ने जताया दुख

दीप सिद्धू के निधन से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उनके निधन पर शोक जताया। चन्नी ने ट्वीट किया कि, "प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। मेरी संवेदना और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है।' वहीं, आप सांसद भगवंत मान ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

<div class="paragraphs"><p>मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी&nbsp;का&nbsp;ट्वीट</p></div>

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का ट्वीट

दिल्ली हिंसा में आरोपी थे सिद्धू

बता दें कि, दीप सिद्धू के का नाम तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सीमा पर हुए आंदोलन और उसके बाद हुई हिंसा में सुर्खियों में आया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर बरी कर दिया गया था। दीप के करियर की बात करें, तो दीप ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। दीप ने लॉ की पढ़ाई भी की थी। साथ ही, वह किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता भी रह चुके हैं। मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब भी उन्होंने जीता था। उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' थी, जो कि साल 2015 में रिलीज हुई थी। हालांकि, दीप ने 2018 की फिल्म 'जोरा दास नंबरिया' से प्रसिद्धि पाई, जिसमें उन्होंने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

<div class="paragraphs"><p>Deep Sidhu Death : पंजाबी फिल्मों के एक्टर दीप सिद्धू की मौत, लाल किला हिंसा केस में थे आरोपी</p></div>
Punjab Election 2022: 46 साल बाद कांग्रेस से तोड़ा नाता, अश्वनी कुमार का इस्तीफा, आखिर किस बात से है नाराजगी

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com