Punjab: पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते और सांसद रवनीत बिट्टू BJP में शामिल

Punjab News: अब पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते c ने कांग्रेस से नाता तोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है।
Punjab: पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते और सांसद रवनीत बिट्टू BJP में शामिल
Updated on

Shock to Congress in Punjab: लोकसभा चुनाव से पहले तमाम नेताओं दल बदल की राजनीति में लगे हुए हैं। अब पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जानकारी आ रही है कि पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। रवनीत बिट्टू लुधियाना से वर्तमान में सांसद हैं और उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता था।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने मंगलवार शाम को भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर रवनीत बिट्टू को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और बुके देकर उनका स्वागत किया।

'हम पंजाब को आगे ले जाना चाहते हैं'

बीजेपी का दामन थामने के बाद रवनीत बिट्टू ने कहा कि जब भी मैंने पंजाब के किसी मुद्दे उठाए तो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इसे हमेशा सकारात्मक रूप से लिया. हम पंजाब को आगे ले जाना चाहते हैं... जब देश फायदा हो रहा है तो पंजाब क्यों पीछे रहे? इस दौरान उन्हें पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ नुमाइंदों की वजह से पार्टी को नुकसान हुआ है।

तीन बार से सांसद हैं रवनीत बिट्टू

रवनीत बिट्टू की गिनती पंजाब में दिग्गज नेताओं में होती थी. वो तीन बार से सांसद हैं। उन्होंने साल 2009 आनंदपुर साहिब सीट से सांसद चुने गए. इसके बाद साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com