करौली हिंसा में BJP मेयर सौम्या के पति का हाथ,4 दिन से फरार, पुलिस दे रही है संदिग्ध ठिकानो पर दबिश

करोली घटना से 2 दिन पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर के लेटर जारी कर रैली में हिंसा होने की आशंका जताई थी।
"घटना के दिन ही मेयर पति करौली के मुंडिया में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 2 अप्रैल को देखे गए थे पुलिस लगातार राजाराम गुर्जर की तलाश कर रही है"
"घटना के दिन ही मेयर पति करौली के मुंडिया में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 2 अप्रैल को देखे गए थे पुलिस लगातार राजाराम गुर्जर की तलाश कर रही है"

राजस्थान में राजाराम गुर्जर का नाम एक बार फिर चर्चा में है। यह नाम किसी से छुपा हुआ नहीं है। राजा राम गुर्जर वर्तमान ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के पति है और पहले भी कई विवादों से राजाराम गुर्जर का नाता रहा है। बात BVG कंपनी के साथ घोटाले के आरोपों की हो या करोली हिंसा में हाथ की। राजाराम गुर्जर विवादों के दायरों में हमेशा से घिरे रहे है।

वही करोली हिंसा में पुलिस ने FIR दर्ज़ की है। जिसमे राजाराम सहित 24 को नामजद आरोपी बनाया है। राजाराम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है लोकेशन ट्रैश की गई तो उत्तरप्रदेश में होना पाया गया। लोकेशन उत्तर प्रदेश में बताई जा रही है। राजाराम गुर्जर करौली नगर परिषद का सभापति रह चुका है और राजनितिक जुड़ाव से भी पुराना नाता रहा है।

"घटना के दिन ही मेयर पति करौली के मुंडिया में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 2 अप्रैल को देखे गए थे पुलिस लगातार राजाराम गुर्जर की तलाश कर रही है"

गौरतलब है की करोली घटना से 2 दिन पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर के लेटर जारी कर रैली में हिंसा होने की आशंका जताई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया था। नव संवत्सर पर हिंदू संगठनों की ओर से रैली निकालने की जानकारी कलेक्टर-SP दोनों को थी।

150 से अधिक लोग रैली पर घात लगाकर हमला करने वाले हैं, इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं थी
150 से अधिक लोग रैली पर घात लगाकर हमला करने वाले हैं, इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं थी

प्री प्लान थी करोली हिंसा ?

150 से अधिक लोग रैली पर घात लगाकर हमला करने वाले हैं, इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं थी लेकिन हिंसा हो सकती है इसको लेकर पुलिस एक्टिव भी नहीं थी। करौली पहुंची पुलिस मुख्यालय की टीम के अधिकारियों ने भी यह माना कि लोकल पुलिस का इंटेलिजेंस नेटवर्क पूरी तरह फेल रहा। अगर समय रहते यह साजिश का पता चल जाता तो ऐसी हिंसा नहीं होती। करौली SP का जिला शांति समिति की मीटिंग में नहीं जाना टीम ने लापरवाही माना है।

जयपुर ग्रेटर मेयर के पति राजाराम गुर्जर का FIR में नाम आते ही उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। उसकी तलाश के लिए टीमों को रवाना किया गया है। कभी भी राजाराम गुर्जर की गिरफ्तारी हो सकती है। मेयर पति करौली के मुंडिया में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 2 अप्रैल को दिखे थे।

"घटना के दिन ही मेयर पति करौली के मुंडिया में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 2 अप्रैल को देखे गए थे पुलिस लगातार राजाराम गुर्जर की तलाश कर रही है"
CM Ashok Gehlot : राजस्थान में आर्थिक व्यवस्था को तगड़ा झटका

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com