BJP MP किरोड़ी लाल पुलिस से नाराज़ होकर बैठे फुटपाथ पर, बोले - 'मैं आतंकी हूँ क्या', जानिए क्या है पूरा मामला

राजधानी जयपुर में भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठ गए। दरअसल, सांसद को पुलिस ने सिविल लाइंस में प्रवेश करने से रोक दिया। किरोड़ीलाल इस बात से नाराज़ हो गए और धरने पर बैठ गए।
BJP MP किरोड़ी लाल पुलिस से नाराज़ होकर बैठे फुटपाथ पर

BJP MP किरोड़ी लाल पुलिस से नाराज़ होकर बैठे फुटपाथ पर

राजधानी जयपुर में भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठ गए। दरअसल, सांसद को पुलिस ने सिविल लाइंस में प्रवेश करने से रोक दिया। किरोड़ीलाल इस बात से नाराज़ हो गए और धरने पर बैठ गए। ममले पर किरोड़ीलाल ने पुलिस के आला अधिकारियों से भी बात की, लेकिन अभी भी पुलिस अधिकारियों की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फिलहाल पुलिस की आगे की कार्यवाही का इंतजार किया जा रहा है।

जानिए, क्या है पूरा मामला
दरअसल, किरोड़ीलाल मंत्री भंवरसिंह भाटी से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया। किरोड़ीलाल ने कहा कि, उनकी कार में चार लोग थे और मंत्री से कुछ बातें करने उनके आवास पर जा रहे थे। इस पर पुलिस ने आगे से परमिशन नहीं होने का हवाला देते हुए सांसद को रोक लिया। पुलिस के इस रवैये का जब मीणा ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने उनकी कार के सामने बैरिकेट लगा दिए। इस पर किरोड़ी ने कहा कि, 'क्या मैं आतंकवादी हूँ, जो मुझे सिविल लाइंस क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।' बता दें कि, किरोड़ी ने यह तक कह दिया था कि पुलिस को मेरे साथ भेज दे, मंत्री से मिलकर वह चले जाएंगे। लेकिन इस पर भी पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी। इससे नाराज़ हुए सांसद किरोड़ी वहीं फुटपाथ पर बैठ गए और अपना आक्रोश व्यक्त किया।

रीट परीक्षा में धांधली को लेकर किया था प्रदर्शन

आपको बता दें कि, भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा रीट मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। रीट परीक्षा में सीबीआई जांच की मांग को लेकर उन्होंने जयपुर में धरना भी दिया था। साथ ही, उन्होंने रीट पेपर लीक मामले में धांधली का आरोप लगाते हुए मंत्री सुभाष गर्ग पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। हालांकि, राज्य सरकार ने रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच से इंकार कर दिया और रीट लेवल 2 को रद्द कर दिया ।

राजे ने किया ट्वीट

उक्त मामले पर, बीजेपी की राष्ट्रिय अध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। राजे ने लिखा कि, 'इस तरह किरोड़ीलाल को गिरफ्तार करना पुलिस की तानाशाही है। यदि पुलिस ऐसी ही सख्ती अपराधियों को पकड़ने में दिखाती तो राजस्थान महिला अत्याचारों में देश में नं.1 नहीं होता।'

<div class="paragraphs"><p>BJP MP किरोड़ी लाल पुलिस से नाराज़ होकर बैठे फुटपाथ पर</p></div>
Rajasthan: किसानों पर बैंकों का कुर्की का दबाव,9 हजार लोगों की जमीन नीलामी की कार्रवाई शुरू

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com