Jio 5G: राजस्थान के 3 शहरों में 5G इंटरनेट सेवा शुरू, CM गहलोत ने जयपुर में लॉन्च की सर्विस

Jio 5G: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जियो की 5G हाईस्पीड इंटरनेट सेवा लॉन्च की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट अफीम हो गया है। जानें उपभोक्ता कैसे ले सकेंगे लाभ?
Jio 5G: राजस्थान के 3 शहरों में 5G इंटरनेट सेवा शुरू, CM गहलोत ने जयपुर में लॉन्च की सर्विस

Jio 5G: राजस्थान में 5G का इंतजार खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शनिवार को जयपुर से तीन शहरों में रिलायंस जियो की सर्विस को लॉन्च किया। भामाशाह टेक्नो हब में गहलोत ने बटन दबाकर हाईस्पीड इंटरनेट सेवा की शुरुआत की। इसी के साथ राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में जियो की 5G सर्विस शुरू हो गई।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में सबसे ज्यादा डेटा यूज हो रहा है, इसके अपने मायने हैं। अब आपको चाहिए कि एक टारगेट सेटकर गांव-गांव तक 5जी सर्विस पहुंचाई जाए। गहलोत बोले- इंटरनेट अफीम हो गया है। 5 लोग जब साथ बैठते हैं तो वो खुद से बात नहीं करते, केवल इंटरनेट पर खोये रहते हैं। फोन में डूबे रहते हैं।

कार्यक्रम के दौरान जियो ग्लास की लॉन्चिंग भी की गई। सीएम गहलोत ने जियो ग्लास पहनकर देखा।
कार्यक्रम के दौरान जियो ग्लास की लॉन्चिंग भी की गई। सीएम गहलोत ने जियो ग्लास पहनकर देखा।

पूरे भारत में 5जी सर्विस दिसंबर तक

लॉन्चिंग कार्यक्रम में रिलायंस के राजस्थान हेड उमेश भंडारी ने कहा- भारत में हर जगह दिसंबर 2023 तक 5जी सर्विस शुरू कर देंगे। जियो राजस्थान में 18 हजार टावर लगा चुका है। उन्होंने कहा कि इस महीने के लास्ट तक कोटा में भी 5जी सर्विस शुरू की जाएगी। इसके बाद फरवरी में बीकानेर और अजमेर में भी यूजर्स को 5G सर्विस का फायदा मिलेगा।

इसमें फास्ट स्पीड से इंटरनेट मिलेगा, जिससे यूजर्स 4जीबी तक की मूवी या फाइल को महज 5 सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि इन शहरों में आज से मोबाइल यूजर्स को इंटरनेट की 1000 MBPS की स्पीड मिलेगी। हालांकि, इस सर्विस को ऑफिशियल तौर पर कंपनी पिछले दिनों राजसमंद के नाथद्वारा से शुरू कर चुकी है।

गहलोत बोले- आउट ऑफ टर्म दी अनुमति

गहलोत ने कहा कि- जियो ने टेलीफोन सेक्टर में क्रांति ला दी है। हमने ही सबसे पहले जियो को फाइबर ऑप्टिकल लाइन बिछाने के लिए आउट ऑफ टर्म जाकर अनुमति दी थी। उन्होंने कहा कि लोग राजीव गांधी जी के समय बोलते थे कि इंटरनेट और कम्प्यूटर क्रांति से लोग बेरोजगार हो जाएंगे, लेकिन आज क्या इसका फायदा मिल रहा है ये आप सब देख रहे हैं।

राजस्थान के नाथद्वारा में 5जी की शुरुआत के मौके पर पत्नी श्लोका के साथ रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी मंच पर मौजूद रहे।
राजस्थान के नाथद्वारा में 5जी की शुरुआत के मौके पर पत्नी श्लोका के साथ रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी मंच पर मौजूद रहे।

कम होगी लेटेंसी की शिकायत

कंपनी का दावा है कि 5जी शुरू करने के बाद लेटेंसी की शिकायत बिल्कुल कम या कहें न के बराबर हो जाएगी। टेली कम्युनिकेशन की भाषा में लेटेंसी वो समय है जो डाटा (सूचना) को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक पहुंचाने में समय लगता है। आम आदमी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डाटा कॉलिंग के समय लेटेंसी या कहें होने वाले देरी से परेशान रहता है।

दूर बैठे व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग या इंटरनेट कॉलिंग में डेटा स्पीड कम आने के कारण आवाज या वीडियो थोड़ा देरी से सामने वाले तक पहुंचते हैं, लेकिन कंपनी का दावा है कि 5जी के शुरू होने के बाद लेटेंसी की समस्या बहुत कम हो जाएगी। सामान्य शब्दों में कहें तो लेटेंसी का टाइम पीरियड 1 सेकेंड से भी कम का रह जाएगा।

फोन में जियो एप के जरिए लेनी होगी सर्विस

जानकारों के मुताबिक इस योजना का लाभ लेने के लिए जियो के उपभोक्ताओं को अपनी सिम और फोन को 5जी वर्जन में अपग्रेड करना है। जियो के एप के जरिए उपभोक्ता अपनी सिम को 5जी में अपडेट कर सकेंगे। इससे उनको नई सिम भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बशर्ते उनका सेल फोन 5जी सपोर्ट वाला होना जरूरी है। वर्तमान में अधिकांश कंपनी अपने फोन में 4जी के साथ 5जी टेक्नोलॉजी को सपोर्ट सिस्टम दे रही है।

दूसरी कंपनी भी जल्द शुरू कर सकती है सर्विस

टेलीकॉम सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों एयरटेल कंपनी ने भी जयपुर के कुछ एरिया में अपनी 5जी सर्विस का ट्रायल किया था। सिविल लाइन्स, सी-स्कीम में चुनिंदा एरिया में 5जी की सर्विस को चैक किया गया था, जहां उन्हें 1 हजार MBPS से ज्यादा की स्पीड दर्ज की थी। संभावना है कि एयरटेल भी इस महीने के अंत या अगले महीने से राजस्थान के कुछ शहरों में अपनी 5जी सर्विस शुरू कर सकता है।

Jio 5G: राजस्थान के 3 शहरों में 5G इंटरनेट सेवा शुरू, CM गहलोत ने जयपुर में लॉन्च की सर्विस
Rajasthan ACB: 'भ्रष्टों' पर ऑर्डर 48 घंटे में वापस; फिर विवादित फरमान किसके इशारे पर?

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com