
Rajasthan Budget 2023: सीएम अशोक गहलोत ने बजट स्टूडेंट के लिए कई घोषणाएं की हैं। छात्रों को आरटीई के तहत पहली से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। राजस्थान के हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा। प्रतापगढ़, राजसमन्द और जालोर में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की है। अभी तक केन्द्र-राज्य के संयुक्त फण्ड से मेडिकल कॉलेज बने है। इन तीनों जिलों में केन्द्र ने राजस्थान के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी। ऐसे में स्टेट फण्ड से 1000 करोड़ लागत के तीन कॉलेज बनाए जाएंगे।
छात्रों को आरटीई के तहत पहली से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान। 9वीं से 12वीं तक फीस सरकार भरेगी। स्कूली बच्चों को 560 करोड़ की लागत से अगले साल भी स्कूल यूनिफॉर्म सरकार देगी। 100 नए प्राइमरी स्कूल खुलेंगे,300 स्कूलों को प्रमोट करेंगे। हर ब्लॉक पर सीनियर स्कूलों में चारों फैकल्टी उपलब्ध होंगी। नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी खुलेंगे। सभी जिलों में अब वेद विद्यालय खोले जाएंगे। पहले 16 में खोले थे, अब बाकी बचे 17 जिलों में भी वेद विद्यालय खुलेंगे।
जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नॉलोजी शुरू होगा। ड्रोन स्टडी के लिए जयपुर में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा। कोटा में माइनिंग यूनिवर्सिटी बनेगी। स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर होगा। नेट-स्लैट वाले शोधार्थियों को 20 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी। तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए कोर्स शुरू होंगे। नए आईटीआई कॉलेज शुरू होंगे। कालीबाई भील स्कूटी योजना में अब हर साल 30 हजार स्कूटी मिलेंगी। स्कूली बच्चों के लिए अब 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री होगी।
गहलोत के बजट से युवाओं का भविष्य संवरेगा। प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने बालिकाओं को स्कूटियों की संख्या प्रतिवर्ष 20000 से 30,000 करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री गहलोत ने '19000 करोड़ का महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की।प्रदेश में नई युवा नीति आएगी। 500 करोड़ का युवा कल्याण कोष स्थापित होगा। पेपरलीक की घटना घटित हो जाती है।SOG के अधीन स्पेशल टास्क फोर्स गठित होगी। सभी भर्ती परीक्षा निशुल्क, 200 करोड़ का भार आयेगा।