REET पेपर लीक मास्टर माइंड गिरफ्तार, 40 लाख रुपये में बेचा पेपर, कई खुलासे होने की संभावना

रीट पेपर लीक मामले में एसओजी ने मास्टर माइंड भजनलाल विश्नोई को गुजरात से गिरफ्तार किया है, SOG चार महीने से उसकी तलाश कर रही थी, आरोपी को लेकर टीम जयपुर पहुंच गई है
REET पेपर लीक मास्टर माइंड गिरफ्तार, 40 लाख रुपये में बेचा पेपर, कई खुलासे होने की संभावना

REET पेपर लीक मास्टर माइंड गिरफ्तार, 40 लाख रुपये में बेचा पेपर, कई खुलासे होने की संभावना

Updated on

REET पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को बड़ी कामयाबी मिली है। रीट पेपर लीक मामले में एसओजी ने मास्टर माइंड भजनलाल विश्नोई को गुजरात से गिरफ्तार किया है, SOG चार महीने से उसकी तलाश कर रही थी।

आरोपी को लेकर टीम जयपुर पहुंच गई है। रीट पेपर लीक मामले में भजनलाल की ओर से कई खुलासे होने की भी संभावना है। इस मामले में बत्तीलाल समेत 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं भजनलाल विश्नोई का नाम भी सामने आया।

30 से 40 लाख रुपये में हुआ सौदा
भजनलाल ने REET का पेपर 30 से 40 लाख रुपये में कैंडिडेट्स को बेचा था। एसओजी की टीम पिछले 4 महीने से भजनलाल को ढूंढ रही थी। एसओजी इंस्पेक्टर मोहनलाल पोसवाल राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में लगातार छापेमारी कर रहे थे। इसी बीच एसओजी को भजनाल के गुजरात में होने की सूचना मिली। टीम ने गुजरात पहुंचकर भजनलाल को गिरफ्तार कर लिया। भजनलाल विश्नोई जालौर के चितलावाना के रानोदर के रहने वाला हैं। गौरतलब है कि इसके बाद बत्तीलाल मीणा और पृथ्वीराज मीणा ने सवाई माधोपुर और गंगापुर शहर के कई अभ्यर्थियों को REET का पेपर 10 से 12 लाख रुपये में बेचा

पहले भी पकड़ा गया भजनलाल

एसओजी की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भजन लाल तीन साल पहले भी सिपाही भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट के तौर पर बैठा था। इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इतना ही नहीं भजनलाल फर्जी डिग्री का मास्टर माइंड भी है।

अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि भजनलाल ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को दी है। इसकी जांच एसओजी भी कर सकती है।

<div class="paragraphs"><p>REET पेपर लीक मास्टर माइंड गिरफ्तार, 40 लाख रुपये में बेचा पेपर, कई खुलासे होने की संभावना</p></div>
राजस्थान में लारेंस गैंग का फिर खौफ: जेल में बंद संपत नेहरा ने वीडियो कालिंग कर मांगी फिरौती
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com