income tax raid in rajasthan

income tax raid in rajasthan

Since Independence

आयकर विभाग के रडार पर राजस्ठान के दो बड़े कारोबारी ग्रुप , ताबड़तोड़ 43 ठिकानों पर छापा

आयकर विभाग के दोनो कारोबारियों के अलग अलग ठिकानों पर रेड डालने से कारोबारियों में मचा हड़कम्प

जयपुर : आयकर विभाग ने राज्य के दो बड़े कारोबारी समूहों पर छापेमारी की है । आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह कारोबारी समूह के 43 ठिकानों पर छापेमारी की । जयपुर, सवरदा, टोंक, देवली, किशनगढ़ में आयकर विभाग की टीम छापामार कार्रवाई कर रही है । छापेमारी में करीब 300 आयकर कर्मी और पुलिसकर्मी शामिल हैं।

काले धन की मिल रही थी इनपुट

राज्य में तिरुपति और बाबा ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की गई है । व्यवसाय समूह मुख्य रूप से पत्थर व्यवसाय से जुड़ा है। आयकर जांच शाखा की टीम मौके पर जांच कर रही है। आयकर विभाग को लंबे समय से कारोबारियों के ठिकानों पर काले धन की इनपुट मिल रही थी। आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार सुबह ही कारोबारियों के परिसरों पर छापेमारी शुरू कर दी थी ।

कारोबारियों में मचा हड़कम्प

आयकर विभाग की अचानक की गई छापेमारी कार्रवाई से व्यवसायियों और उनके सहयोगियों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग के अधिकारी भी कारोबारियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। कारोबारियों के ठिकानों पर भी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कारोबारियों के ठिकानों पर बड़ी मात्रा में अघोषित आय उजागर हो सकती है। आयकर विभाग की टीम कारोबारियों के बैंक खातों की भी जांच करेगी। ठिकानों पर दस्तावेज भी जुटाए जा रहे हैं, जिनकी जांच की जाएगी।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

<div class="paragraphs"><p>income tax raid in rajasthan</p></div>
क्या तंत्र का जादू चलाकर सिद्धू बनना चाहते हैं पंजाब के नए कैप्टन ?

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com