शरजील इमाम ने कबूला अपना गुनाह, बोले नही हुई वीडियो से कोई छेडछाड़

शरजील ने कहा, 'वीडियो मेरा ही है कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है.लेकिन ये मेरा पूरा क्लिप नहीं है,
शरजील इमाम ने कबूला अपना गुनाह, बोले नही हुई वीडियो से कोई छेडछाड़
Updated on

न्यूज –  नागरिकता कानून को लेकर भड़काऊ भाषण देने वाले जेएनयू के छात्र और देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम ने पुलिस के सामने कबूला है कि एएमयू के वीडियो में भड़काऊ भाषण देने वाला शख्स वही है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अफसर ने शरजील से पूछा कि जो तुम्हारे भाषण का वीडियो खास तौर पर अलीगढ़ वाला वायरल हुआ जिस पर एफआईआर भी दर्ज हुई है, क्या ये तुम्हारा वीडियो ही है? या कोई वीडियो में छेड़छाड़ लग रही है।

इस पर शरजील ने कहा, 'वीडियो मेरा ही है कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है.लेकिन ये मेरा पूरा क्लिप नहीं है, ऐसा माना जा रहा है कि शरजील अलीगढ़ वाले वीडियो कि बात कर रहा था. जो कि शरजील का पूरा 1 घंटे का है वीडियो है. भाषण देते -देते शरजील उसी क्रम में जोश जोश में बोल गया।

हालांकि शरजील से पूछताछ करने वाले क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अफसरों का मानना है कि शरजील ने सोच समझ कर रणनीति के तहत ये भाषण दिया, स्पेशल सेल के मुताबिक शर्जिल सेल्फ रेडिक्लाइज बहुत ज्यादा है, शरजील से पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है, शरजील ने पूछताछ में क्राइम ब्रांच को बताया उसे अपने दिए गए भाषण पर कोई पछतावा नही है और वह नागरिकता कानून को लेकर अपना विरोध जारी रखेगा।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com