#Snowfall : सीजन की पहली बर्फबारी से गुलजार हुई कश्मीर की वादियां

गुलमार्ग, मनाली सहित कई जगहों पर हुई बर्फबारी
#Snowfall : सीजन की पहली बर्फबारी से गुलजार हुई कश्मीर की वादियां
Updated on

ना मैं बदला हूँना आदतें बदली हैंबदली है,
मैं तो मौसम सा हूं,
जब आना है तो आऊंगा हीआज हम मौसम की बातें इसलिए कर रहे है क्योंकि आज हम आपको मौसम की खुबसूरती से रूबरू करवायेंगे।धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में घूमने कौन नहीं जाना चाहता और जब बात बर्फबारी के सीजन की हो तो मन और मोहने लगता है। और ऐसा हो भी क्यूं ना आखिर सौंदर्य की प्रकाष्ठा से परिपुर्ण कश्मीर हमारा है।

अगर आप समय की वजह से और किसी वजह से कश्मीर घूमने नहीं जा पा रहे। तो कोई बात नहीं आज हम आपको आपके घर बैठ उस मौसम की खुबसूरती से रूबरू करवायेंगे और आपको बताएं कि देश में इस सीजन की पहली बर्फबारी कंहा हुई है।
वैसे तो देश में पुरे कश्मीर, मनाली, शिमला इन जगहों पर हर साल बर्फबारी होती है। सर्दी का मौसम शुरू होते ही इन इलाकों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने लगता है। बर्फबारी का आंनद उठाने देशपर्यटक ही नहीं विदेशी पर्यटक भी आता है। कश्मीर में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग की वादियां बर्फ की सफेद चादर से गुलजार हो रही हैं। पहाड़ों की चोटियां पूरी तरह बर्फ से ढकी हुई है गुलमर्ग में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ बिखरी हुई है बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए सैलानियों का गुलमर्ग पहुंचना शूरू हो गया है।

मौसम की ख़ुशगवारी और इस की बे-दर्दी को देखकर कैसर उल जाफरी का वो शेयर याद आता है कि " तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे शाम चुरा लूँ अगर बुरा नलगे"

कश्मीर के जोजिला,मुगल रोड , गुलमर्ग और सौनमर्ग में बुधवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। गुलमर्ग में तापमान -0.5 डिग्री, लेह में -4.7, करगिल में -2.4 डिग्री दर्ज किया गया। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह नेशनल हाइवे और मुगल रोड को बंद करना पडा है। वही मौसम विभाग ने अगले 3 दिन में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी कि है। हिमाचल प्रदेश के रोहतांग, कुल्लू,मनाली में पिछले 3 दिन और उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ में 2 दिनों से बर्फबारी हो रही है। पर्यटकों का जमावडा लगने लगा है। बर्फबारी के चलते देश के उतरी राज्यों में ठंड बढने लगी है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com