इंंदौर में आज से बिजली वितरण के लिए सुपर कॉरिडोर की व्यवस्था लागू होगी

उज्जैन रोड की कॉलोनियों के लिए सौगात
इंंदौर में आज से बिजली वितरण के लिए सुपर कॉरिडोर की व्यवस्था लागू होगी
Updated on

न्यूज – पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने उज्जैन रोड, सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में बिजली सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय लिया है। सुपर कॉरिडोर पर नया बिजली वितरण केन्द्र सोमवार 8 जून से प्रारंभ किया जा रहा है।

मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने बताया कि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री व इन्दौर संभाग प्रभारी श्री तुलसीराम सिलावट ने इस संबंध में निर्देश दिए थे।इसी क्रम में सुपर कॉारिडोर  पर नया बिजली वितरण केन्द्र खोला जा रहा है। यह इंदौर ग्रामीण  सर्कल के अधीन रहेगा। इस केन्द्र के अधीन 8 हजार उपभोक्ता आएंगे।

इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा ने बताया कि यह केन्द्र इंदौर शहर के जोन की तरह कार्य करेगा। केन्द्र प्रभारी श्री पीके मिश्रा, श्री एनएल शर्मा रहेंगे। केन्द्र संचालन के लिए 3 वाहन, 20 कर्मचारी, अधिकारी रहेंगे। सांवेर क्षेत्र के इस इलाके में सतत् बिजली सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। नए ग्रिड, वायरलैस सेट के बाद अब नया वितरण केन्द्र उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक रहेगा। अब उन्हें धरमपुरी नहीं जाना पड़ेगा। इंदौर नगर सीमा पर ही सारा काम हो जाएगा।

इन इलाकों को लाभ इस केंद्र के प्रारंभ होने से भौरासला, कुमेडी,लवकुश चौराहा , रेवती, बरोली ,वरदरी ,  जख़्या , शंखेश्वर ,प्रीमियम पार्क ,लोटस , करोलबाग , एमराल्ड ,ब्रजधाम ,कांलिन्दी,कृष्ण कुंज , तिरुमला सोलीटायर ,सिद्धान्ता, कल्याण संपत, दिव्य विहार,प्राइम कॉरिडोर  ,प्रेम शक्ति जेकेएम, लंदन विला, डीसीपीएम हिल ,कनक कॉरिडोर  कॉलोनी लाभान्वित होंगे।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com