CDS Bipin Rawat Helicopter Crash LIVE : देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का निधन

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash LIVE : देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का निधन

जानकारी के अनुसार चौपर में सीडीएस बिपिन रावत के संग पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं। क्रैश हेलिकॉप्टर में पत्नी के साथ बिपिन रावत, एक ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी, एक अन्य अधिकारी और दो पायलट सहित कुल 14 लोग सवार थे।
जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है। मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और उनकी वीरता से चिह्नित थी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

देश के लिए बुरी खबर। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है।

रक्षा मंत्रालय तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की पूरी जानकारी साझा करेगा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

रक्षा सूत्रों के मुताबिक जनरल रावत की मौत की खबर की पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी, यानी CCS की शाम 6.30 बजे बैठक बुलाई है। इसके बाद मौत की औपचारिक घोषणा की जा सकती है।

बताया जा रहा है कि क्रैश हेलिकॉप्टर कुछ ही समय बाद लैंड करने वाला था। दुर्घटनाग्रस्त साइट पर सेना के बड़े अधिकारी भी पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेलिकॉप्टर से बचाए गए कुछ लोग बुरी तरह झुलस गए थे।

वायुसेना ने बयान जारी कर बताया कि IAF Mi-17V5 में क्रू मेंबर समेत कुल 14 लोग सवार थे।

सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग ने ट्वीट करके जनरल बिपिन रावत को आधिकारिक बयान से पहले ही श्रद्धांजलि दे दी थी
जनरल बिपिन रावत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सेना के सूत्रों और कुछ पूर्व सेना अधिकारियों ने जनरल बिपिन रावत की शहीदी को लेकर ट्वीट किया। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग ने ट्वीट कर जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। राजनाथ सिंह दुर्घटनाग्रस्त इलाके का दौरा भी कर सकते हैं।

रक्षा मंत्री ने वायुसेना चीफ सीआर चौधरी को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।

CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर 2015 भी क्रैश हुआ था, लेकिन बच गऐ थे
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ पहले भी हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था। बता दें कि 3 फरवरी 2015 को उनका चीता हेलिकॉप्टर नगालैंड के दीमापुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तब बिपिन रावत लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर थे।
क्रेश हुए एमआई-17 भारी माल ढोने में सक्षम, इसी में सभी सवार थे, सोवियत संघ में इसे बनाया गया था | एमआई-17 का इस्तेमाल कारगिल में भी किया गया था, जो भारी वजन ले जाने में सक्षम है, जिस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत थे, वह एमआई-17 सीरीज का हेलीकॉप्टर है। यह हेलीकॉप्टर सोवियत संघ में तैयार गया था। इंडिया 2012 से इसका इस्तेमाल करता आ रहा है। यह 2 इंजन वाला मीडियम ट्विन टर्बाइन हेलिकॉप्टर है। इस हेलीकॉप्टर का यूज परिवहन और युद्ध दोनों भूमिकाओं में किया जाता है।
करगिल में इस्तेमाल हुआ था एमआई-17
तकनीक के लिहाज से, Mi-17 को इसके पिछले हैलिकॉप्टर, Mi-8 में सुधार करके विकसित किया गया था। यह हेलिकॉप्टर भारी भार उठाने की क्षमता रखता है। कारगिल युद्ध के दौरान भारत ने पाकिस्तानी घुसपैठियों पर हमला करने के लिए Mi-17 का ही इस्तेमाल किया था। दुश्मन की मिसाइल ने Mi-17 हेलिकॉप्टर को मार गिराया। इसके बाद ही इंडिया ने अटैक के लिए अपना फाइटर जेट भेजा था। भारत में इसका इस्तेमाल वीआईपी ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी किया जाता है।
CDS Bipin Rawat Helicopter Crash LIVE : देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का निधन
तमिलनाडु में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश,14 लोग थे सवार, CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 की मौत,ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अस्पताल में भर्ती
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com