देश के लिए बुरी खबर। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है।
रक्षा सूत्रों के मुताबिक जनरल रावत की मौत की खबर की पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी, यानी CCS की शाम 6.30 बजे बैठक बुलाई है। इसके बाद मौत की औपचारिक घोषणा की जा सकती है।
वायुसेना ने बयान जारी कर बताया कि IAF Mi-17V5 में क्रू मेंबर समेत कुल 14 लोग सवार थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। राजनाथ सिंह दुर्घटनाग्रस्त इलाके का दौरा भी कर सकते हैं।
रक्षा मंत्री ने वायुसेना चीफ सीआर चौधरी को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
क्रेश हुए एमआई-17 भारी माल ढोने में सक्षम, इसी में सभी सवार थे, सोवियत संघ में इसे बनाया गया था | एमआई-17 का इस्तेमाल कारगिल में भी किया गया था, जो भारी वजन ले जाने में सक्षम है, जिस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत थे, वह एमआई-17 सीरीज का हेलीकॉप्टर है। यह हेलीकॉप्टर सोवियत संघ में तैयार गया था। इंडिया 2012 से इसका इस्तेमाल करता आ रहा है। यह 2 इंजन वाला मीडियम ट्विन टर्बाइन हेलिकॉप्टर है। इस हेलीकॉप्टर का यूज परिवहन और युद्ध दोनों भूमिकाओं में किया जाता है।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube