पुलिस मेंं संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी तो सरकार ने घटा दी सहायता राशि

कोरोना और लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस ने बड़ा फैसला किया है
 Image Credit - Aajtak
Image Credit - Aajtak
Updated on

न्यूज – कोरोना और लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस ने बड़ा फैसला किया है, दिल्ली पुलिस ने ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस  से संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों को देने वाली राशि एक लाख रुपए से घटाकर 10 हजार रुपए कर दी है क्योंकि पुलिस बल में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक 250 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल में 25-30 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पुलिस कल्याण सोसाइटी से कर्मियों को एक-एक लाख रुपए देने का फैसला किया था।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई थी और यह निर्णय लिया गया कि कर्मियों को दी जाने वाली राशि घटाई जाए, कई पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं और ऐसे मामलों में समान रूप से राशि वितरित होनी चाहिए, इसलिए राशि को एक लाख रुपए से घटाकर 10 हजार रुपए करने का निर्णय लिया गया है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com