इंदौर में कोरोना की जांच के लिए तीन और निजी लैब को मिली अनुमति,

सांसद शंकर लालवानी को मिली थी समन्‍वय की जिम्‍मेदारी
इंदौर में कोरोना की जांच के लिए तीन और निजी लैब को मिली अनुमति,
Updated on

न्यूज – मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना की चुनौती बड़ी है और ज्‍यादा मुसीबत सैंपल पेंडिंग होने से आ रही थी। सांसद शंकर लालवानी ने केंद्र से आए दल के साथ बातचीत में साफ तौर पर कहा था कि रिपोर्ट मिलने में देरी होने से ये जंग और मुश्किल होती जा रही है। सांसद शंकर लालवानी ने समन्‍वय की जिम्‍मेदारी अपने हाथ में लेते हुए भोपाल और दिल्‍ली तक सभी जिम्‍मेदारों से बात की और टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने की इजाजत आज ही देने की मांग की और इसका सुखद नतीजा सामने आया है। इंदौर में तीन और निजी लैब को कोरोना की जांच की इजाजत मिल गई है। इससे शासकीय लैब दबाव कम होगा और नतीजे जल्‍दी मिलेंगे।

इंदौर सांसद शंकर लालवानी तक अपनी बात पहुंचाना सबसे आसान है, वे अक्‍सर अपने फोन कॉल खुद ही उठाते हैं और सोशल मीडिया पर भी वे अक्‍सर लोगों के जवाब देते हैं। पिछले कुछ दिनों में सांसद के पास सैंपल पेंडिंग होने की लगातार शिकायतें आ रही थी। कई लोगों ने उनसे कहा कि मरीज 10-10 दिनों से अस्‍पताल में भर्ती है लेकिन रिपोर्ट नहीं मिल रही है। इस पर सांसद ने एक बार तो उन्‍होंने दिल्‍ली सैंपल भिजवाकर बैकलॉग क्लियर करवा दिया था और वे अधिकारियों को लगातार इंदौर में टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने के लिए कह रहे थे। बुधवार को केंद्रीय दल के साथ मीटिंग के बाद सांसद सैंपल में हो रही जांच में देरी से नाराज थे। गुरुवार सुबह ही सांसद ने अधिकारियों से केंद्र सरकार द्वारा कोरोना परीक्षण के लिए स्‍वीकृत निजी लैब्‍स की सूची मंगवाई और इंदौर में मौजूद उन लैब्‍स में बात की। जिसके बाद सांसद ने भोपाल में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आला अफसरों से बात कर आवश्‍यक कार्रवाई करने के लिए कहा। इस बीच सांसद ने आईसीएमआर के अधिकारियों से बात कर इंदौर के लिए आज ही इजाजत देने की मांग की और आवश्‍यक कागजी कार्यवाही भोपाल एवं इंदौर के आला अफसरों और निजी लैब के शीर्ष मैनेजमेंट से पूरा करने के लिए कहा। साथ ही सांसद प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के भी संपर्क में रहे ताकि इंदौर में टेस्टिंग की क्षमता को जल्‍दी ही बढ़ाया जा सकें। सांसद ने इस दौरान मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी चर्चा की और सारे घटनाक्रम की जानकारी दी।

सांसद ने दिन भर दिल्‍ली में करीब 3 नोडल एजेंसियों, प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के कार्यालय, भोपाल में मुख्‍यमंत्री कार्यालय, मध्‍यप्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय, इंदौर के अधिकारियों, निजी लैब के इंदौर कार्यालय और टॉप मैनेजमेंट में समन्‍वय किया और शाम होतेे-होते शहर में एक और लैब को कोरोना के टेस्‍ट की इजाजत मिल गई। अगले 2 दिनों में ही ये सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके बाद इंदौर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सभी एजेंसियों को धन्‍यवाद दिया है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com