इंदौर – इंडेक्स हॉस्पिटल से आज करीब 50 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होंगे

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से कल 28 अप्रैल 2020 को कोरोना बीमारी से ग्रसित करीब 50 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौटेंगे,
इंदौर – इंडेक्स हॉस्पिटल से आज करीब 50 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होंगे
Updated on

न्यूज – इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से कल 28 अप्रैल 2020 को कोरोना बीमारी से ग्रसित करीब 50 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौटेंगे, इस वक़्त अस्पताल में 250 से अधिक भर्ती मरीज हैं और लगातार उन सभी मरीजों की सेहत बेहतर हो रही है. इन 45 मरीजों की दो बार की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने के बाद छुट्टी मिल रही है।

इंडेक्स हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेण्टर के चेयरमेन सुरेश सिंह भदौरिया द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मध्यप्रदेश में पहली बार किसी अस्पताल से इतनी बड़ी संख्या में स्वस्थ हुए मरीजों को एक ही दिन में डिस्चार्ज किया जा रहा है. मरीज़ो को उचित दवाइयां, नर्सिंग केयर, स्पेशल डाइट तथा आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिस से उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।

कल जाते हुए स्वस्थ हुए मरीजों को बधाई और शुभकामनायें देने के लिये और अस्पताल में भर्ती मरीजों का मनोबल बढाने के लिये  तुलसीराम सिलावट मंत्री मध्यप्रदेश शासन और प्रशासनिक अधिकारियों के आने की संभावनाएं हैं।

संस्था के वाईस चेयरमैन  मयंकराज सिंह भदौरिया ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीज़ो की हालत में तेज़ी से हो रहे सुधार को देखते हुए जल्द ही बड़ी संख्या में दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने की आशा है. इसका श्रेय श्री भदौरिया ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के एडिशनल डायरेक्टर श्री आर सी  यादव, नितिन गोठवाल, डॉ हिमांशु सिंह नोडल अफसर डॉ. सुधीर मौर्य, को ऑर्डिनेटर डॉ. दीप्ति सिंह हाडा और को कोऑर्डिनेटर डॉ. धीरज शर्मा को दिया है जिनके निर्देशन में अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी एक प्रकार का सामंजस्य बनाकर चौबीसों घंटे अपना कार्य निष्पादन कर रहे हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com