DM के दो बॉडीगार्ड और एक स्टाफ कोरोना पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बिहार के मुंगेर जिले के जिलाधिकारी राजेश मीणा के दो अंगरक्षक सहित तीन स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
DM के दो बॉडीगार्ड और एक स्टाफ कोरोना पाए गए कोरोना पॉजिटिव
Updated on

न्यूज़- बिहार में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बिहार के मुंगेर जिले के जिलाधिकारी राजेश मीणा के दो अंगरक्षक सहित तीन स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि कोरोना टेस्ट में डीएम व उनके परिवार के साथ-साथ, डीडीसी के ओएसी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डीएम राजेश मीणा के दो सरकारी बॉडीगार्ड और एक स्टाफ का कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके बाद तीनों को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है। डीएम आवास से तीन लोगों को पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीएम आवास पर काम करने वाले कर्मचारी दहशत में हैं हालांकि राहत की बात ये हुई कि इस टेस्ट डीएम और उनकी फॅमिली की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दो स्टाफ्स के पॉजिटिव पाये जाने के बाद जवान और स्टाफ का लिंक स्वास्थ विभाग खंगालने में जुट गया है ताकि संक्रमण के फैलाव पर काबू पाया जा सके।

इस मामले के बाद स्वास्थ विभाग के द्वारा मुंगेर डीएम कार्यालय के कई कर्मियों का भी सैंपल लिया गया जिसकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना के मरीजों के मिलने के बाद समहरणालय के कामकाज में असर पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

डीएम कार्यालय में दो जवान सहित तीन पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 158 हो गया है। जबकि जिले में अबतक कुल 128 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 29 है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com